in

Fatehabad News: मॉडल टाउन में गेट लगाने पर दो पक्षों में विवाद, रुकवाया काम Haryana Circle News

Fatehabad News: मॉडल टाउन में गेट लगाने पर दो पक्षों में विवाद, रुकवाया काम  Haryana Circle News

[ad_1]

#

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद

Updated Fri, 07 Mar 2025 11:52 PM IST


फतेहाबाद के मॉडल टाउन में गेट लगाने को लेकर इक्ट्ठे लोग।


loader



फतेहाबाद। शहर के मॉडल टाउन में शुक्रवार दोपहर गेट लगाने पर विवाद बढ़ गया। दो पक्षों ने गेट की जगह को लेकर विवाद कर हंगामा कर दिया। इस कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया। हालांकि मॉडल टाउन में 16 गेट लगाए जा रहे हैं। इनमें से 14 गेट लगाए जा चुके हैं।

Trending Videos

मॉडल टाउन क्षेत्र के पार्षद अर्जुन कटारिया की मांग पर कुछ महीने पहले नगरपरिषद की तरफ से निविदा लगाई गई थी। इसलिए नगर परिषद की टीम शुक्रवार को गेट लगाने के लिए मॉडल टाउन में पहुंची थी। यह टीम एमएम कॉलेज के सामने गेट लगा रही थी। इसी दौरान वहां स्थित एक कोठी के मालिक ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि यह गेट कुछ आगे लगाया जाए। इस दौरान नगर परिषद की टीम भी वहां मौजूद थी। वहां दो पक्षों में विवाद की स्थिति पैदा हो गई। डायल 112 से सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

नगर परिषद की तरफ से मॉडल टाउन में 16 गेट लगवाए जा रहे हैं। इनमें से दो गेटों की जगह के लिए विवाद हो रहा है। इस वजह से गेट बनाने का काम रुकवाया गया है। आपसी रजामंदी के बाद ही गेट लगवाया जाएगा।

– अर्जुन कटारिया, पार्षद, फतेहाबाद।

[ad_2]

Charkhi Dadri News: पोस्टर मेकिंग में आरती, निबंध लेखन में शिक्षा रही प्रथम  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पोस्टर मेकिंग में आरती, निबंध लेखन में शिक्षा रही प्रथम Latest Haryana News

Rewari News: पेंटिंग में साक्षी और स्लोगन लेखन में रोशनी प्रथम  Latest Haryana News

Rewari News: पेंटिंग में साक्षी और स्लोगन लेखन में रोशनी प्रथम Latest Haryana News