[ad_1]
विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करते विधायक दुड़ाराम व लक्ष्मण नापा। साथ हैं डीसी मनदीप
फतेहाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय के नए भवन बनाने की परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। इस राजकीय महाविद्यालय के निर्माण पर 27 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिले की करीब 47 करोड़ रुपये की आठ परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए।
पंचकूला से हुए प्रदेश स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण भी करवाया गया। लघु सचिवालय के सभागार में हुए कार्यक्रम में उपायुक्त मनदीप कौर मुख्य अतिथि रहीं। इस दौरान फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम व रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लगभग 36 करोड़ रुपये तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र के 10 करोड़ 89 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास हुए। मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 75 लाख 40 हजार रुपये की लागत के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद में 15 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, लेबर रिपेयर कार्य का उद्घाटन तथा 2 करोड़ 48 लाख 66 हजार रुपये की लागत से बने गांव हसंगा में नहरी आधारित जलघर का उद्घाटन किया।
इसके अलावा 27 करोड़ रुपये की लागत के राजकीय कॉलेज, गांव माजरा में 5 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत के 33 केवी सब स्टेशन, गांव नकटा में 6 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत के 33 केवी सब स्टेशन, गांव अहलीसदर में 71 लाख 60 हजार रुपये की लागत के सब हेल्थ सेंटर, गांव पिलछियां में 65 लाख 6 हजार रुपये की लागत से सब हेल्थ सेंटर तथा 64 लाख 59 हजार रुपये से गांव जांडवाला सौतर में सब हेल्थ सेंटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम में विधायक दुड़ाराम ने कहा कि राजकीय कॉलेज के भवन निर्माण का शिलान्यास करके मुख्यमंत्री ने वर्षों पुरानी लंबी मांग को पूरा किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने फतेहाबाद विस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि जब से नायब सिंह ने मुख्यमंत्री के पद को संभाला है, उन्होंने सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया है। इस मौके पर एडीसी राहुल मोदी, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, जिला परिषद अध्यक्ष सुमन खिचड़, एसडीएम राजेश कुमार, जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, संदीप मेहता, योगेंद्र, डीईईओ वेद दहिया, योजना अधिकारी राजकुमार नरवाल, जगदीश शर्मा सहित कई अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।
[ad_2]
Fatehabad News: मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय की दी सौगात, शिलान्यास किया