{“_id”:”678bf379f5aead73a30023e2″,”slug”:”chief-ministers-flying-squad-took-action-found-last-months-cash-book-incomplete-no-irregularities-found-in-mid-day-meal-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128005-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की कार्रवाई बीते माह की कैश बुक अधूरी मिली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
भूना के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल भूना-दो में मिड डे मील के तहत दस्तावेजों की जांच कर
भूना। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने शनिवार को राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल भूना-दो में पहुंची। टीम मिड-डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में अनियमितताओं की सूचना पर पहुंची थी। उड़नदस्ते में हिसार के डीएसपी कृष्ण कुमार भी मौके पर पहुंचे।
Trending Videos
#
इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह व सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार तथा सब इंस्पेक्टर चंद्रभान शर्मा और सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह की संयुक्त टीम ने स्कूल के विभिन्न दस्तावेज की जांच की। स्कूल में मिड-डे मील के कार्यवाहक इंचार्ज मास्टर भजनलाल कंबोज की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। इस दौरान मिड-डे मील प्रभारी राकेश कुमार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव ड्यूटी पर रतिया गए हुए थे।
निरीक्षण में आया कि स्कूल में शनिवार को मिड-डे मिल के तहत 183 बच्चों का भोजन बनाना पाया गया। बच्चों की हाजिरी रजिस्टर एमडीएम का दैनिक वेतन रजिस्टर का मिलान किया गया तो किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इसके उपरांत एमडीएम के स्टोर का निरीक्षण किया तो मुताबिक स्टॉक रजिस्टर सही पाया गया।
एमडीएम की कैश बुक का मिलान मुकेश देवी लेखाकार व बीईओ नरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। अलग से अपने रिपोर्ट बनाकर दी गई। इसमें दिसंबर माह की कैश बुक पूरी नहीं थी। जिस पर स्कूल प्रभारी मास्टर भजनलाल कंबोज ने जल्द पूरी करने का भरोसा दिया। बता दें कि शुक्रवार को राजकीय उच्च विद्यालय जांडली खुर्द में भी सीएम फ्लाइंग ने मिड-डे मील को लेकर जांच की थी। जिसमें 31 बच्चों की अधिक संख्या अंकित करके गड़बड़ी की हुई थी।
सीएम फ्लाइंग ने पुलिस स्टेशन भूना के रोजनामचा में रिपोर्ट दर्ज करवाकर उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सिफारिश की है। वहीं, स्कूल में कार्रवाई करने से पहले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद से पत्राचार करके खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार को सक्षम चेकिंग अधिकारी और बीईओ कार्यालय की लेखाकार मुकेश देवी को नियुक्त करवाकर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।