{“_id”:”678a9f66e1801e01060cee83″,”slug”:”chief-ministers-flying-squad-raided-jandali-khurd-school-irregularities-found-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-127989-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने जांडली खुर्द स्कूल में मारा छापा, मिली गड़बड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
जांडली खुर्द के सरकारी स्कूल में मिड डे मील जांच करती हुई सीएम फ्लाइंग टीम
भूना(फतेहाबाद)। सीएम फ्लाइंग की टीम ने जांडलीखुर्द में राजकीय उच्च विद्यालय व राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में छापेमार कार्रवाई की। टीम को स्कूलों के हाजिरी रजिस्टर, मिड-डे मील का रिकॉर्ड चेक करने पर गड़बड़झाला मिला। इसकी रिपोर्ट बनाकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।
Trending Videos
सीएम फ्लाइंग की टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में जांच की गई। इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेखाकार सुशील कुमारी व खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा को भी मौके पर बुलाया गया। सीएम फ्लाइंग को जांच के दौरान मिड-डे मील में गड़बड़ी मिली।
सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय जांडलीखुर्द में मिड-डे मील में गड़बड़झाले की शिकायत मिली थी। इस पर शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया तो 16 जनवरी को स्कूल रिकॉर्ड में 94 विद्यार्थी हाजिर थे। जबकि मिड-डे मील रिकॉर्ड में 125 विद्यार्थियों के लिए भोजन बनाया हुआ दिखाया गया। इसलिए स्कूल में दोनों का ही रिकॉर्ड मिलान ठीक नहीं पाया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा को मौके पर बुलाया और गड़बड़झाले को लेकर सवाल खड़े किए। खंड शिक्षा अधिकारी मूकदर्शक बने रहे और सीएम फ्लाइंग को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
स्कूल के कार्यवाहक मुख्य अध्यापक कुलजीत सिंह भी मिड-डे मील में स्कूल रिकॉर्ड में विद्यार्थियों की संख्या में अंतर को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। लेकिन सीएम फ्लाइंग टीम ने 31 विद्यार्थियों का मिड-डे मील अधिक बनाने और रिकॉर्ड में गड़बड़झाले की शिकायत उच्च अधिकारियों को भेज दी है।