[ad_1]
फतेहाबाद। सीआईए फतेहाबाद और रतिया पुलिस की संयुक्त टीम ने महिला से सोने की कंठी झपटने पर तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कृष्ण उर्फ बबली निवासी ढाणी टाली वाली और कुलजीत निवासी शक्ति नगर, फतेहाबाद ने 29 सितंबर को वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों पर पहले से पांच-पांच केस दर्ज हैं।
डीएसपी मुख्यालय एवं क्राइम कुलवंत सिंह ने बताया कि कृष्ण पर चोरी के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज है, जबकि कुलजीत पर चोरी और नशा तस्करी से जुड़ा मामला दर्ज है। 29 सितंबर की शाम करीब 3:45 बजे खैराती खेड़ा गांव की रहने वाली विद्या देवी फतेहाबाद जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। तभी स्कूटी सवार दो युवक उसे झांसा देकर स्कूटी पर बिठा कर सुनसान स्थान पर ले गए। वहां तेजधार हथियार दिखाकर डराया और महिला के गले से करीब 13 ग्राम वजनी सोने की कंठी छीनकर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर शहर थाना फतेहाबाद में मामला दर्ज किया गया।
सीसीटीवी से मिला सुराग
एसपी के निर्देश पर गठित सीआईए व रतिया पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने न सिर्फ कंठी झपटने की घटना को स्वीकारा, बल्कि दो और झपटमारी की वारदातों का खुलासा भी किया। इनमें हुड्डा सेक्टर में एक व्यक्ति से 3,000 रुपये और बीघड़ रोड पर एक कबाड़ी से 500 रुपये की झपटमारी शामिल है।
[ad_2]


