[ad_1]
“_id”:”67019baeff9396ceaa0825e4″,”slug”:”women-voters-showed-more-enthusiasm-than-men-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-123337-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: महिला मतदाताओं में नजर आया पुरुषों से अधिक उत्साह”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 06 Oct 2024 01:33 AM IST
फतेहाबाद शहर में शाम 5.30 बजे पीएमश्री राजकीय कन्या स्कूल के बूथ पर लगी मतदाताओं की भारी भीड़।
फतेहाबाद। विधानसभा चुनाव के लिए पुरुषों से अधिक उत्साह महिला मतदाताओं में नजर आया। सुबह जल्दी कामकाज निपटा कर महिलाएं मतदान के लिए परिवार के साथ केंद्रों पर पहुंचीं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मतदाता घूंघट में भी अपनी जिम्मेदारी निभाने पहुंचीं। ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों की कटाई के कारण किसान सुबह जल्दी मतदान करके अपने खेतों में काम करने चले गए। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक मतदान केंद्रों पर ज्यादा भीड़ नजर आई। वहीं, शहरी क्षेत्रों में शाम के समय मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर बढ़ी।
फतेहाबाद विस क्षेत्र के गांव मेहूवाला और ढिंगसरा में मतदाता सुबह जल्दी केंद्र में पहुंचे और उन्होंने अपना मतदान किया। इस दौरान गांव में मतदान केंद्र पर महिलाओं और पुरुषों में ग्रामीण संस्कृति की झलक साफ नजर आई। गांव के सभी मतदाता अपने परिवार और कुनबे के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान महिलाएं घूंघट में मतदान करने पहुंचीं तो पुरुषों ने महिलाओं को पहले मतदान करने का मौका दिया। मतदान केंद्र में पहुंचे में 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता गंगा सिंह ने बताया कि वह हमेशा पहले मतदान करते रहे हैं। उन्होंने कभी भी मतदान करने का अवसर नहीं खोया है। संवाद
मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर न होने से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को हुई परेशानी
मतदान के दौरान मॉडल संस्कृति कन्या प्राथमिक पाठशाला और राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिंगीकाट के मतदान केंद्र में व्हीलचेयर न होने के कारण बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान मॉडल संस्कृति कन्या प्राथमिक पाठशाला फतेहाबाद में व्हीलचेयर न होने के कारण बुजुर्ग रामदेवी को ई-रिक्शा चालक ने गोद में उठाकर मतदान करवाया। वहीं, शहर के कुछ मतदान केंद्रों पर पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं थी।
पीएमश्री स्कूल में शाम छह बजे के बाद भी करीब 500 मतदाता लगे रहे लाइन में
चुनाव के लिए सुबह छह बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक भीड़ नजर आई तो वहीं शाम चार बजे से लेकर रात साढ़े सात बजे तक भीड़ रही। वहीं, मतदान के दौरान पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद में शाम चार बजे के बाद ही मतदान प्रक्रिया में तेजी देखने के लिए मिली। इस मतदान केंद्र में शाम छह बजे गेट बंद होने के बाद भी करीब 500 मतदाता केंद्र में खड़े थे। इस कारण मतदान केंद्र में प्रवेश कर चुके मतदाताओं ने देर रात तक मतदान किया।
[ad_2]