{“_id”:”675dc5b06dfe7cddb60e0c2b”,”slug”:”a-youth-riding-a-bike-snatched-a-gold-locket-from-a-womans-neck-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-126429-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: महिला के गले से सोने का लॉकेट झपट ले गए बाइक सवार युवक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
चेन स्नेचिंग के बारे में जानकारी देती महिला कमलेश रानी। संवाद
फतेहाबाद। पुरानी कचहरी रोड स्थित जगजीवनपुरा पार्क के सामने शनिवार देर शाम को एक बार फिर स्नेचिंग हो गई है। मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवक महिला के गले से सोने का जेवर झपट कर फरार हो गए। हालांकि, चेन बच गई, लेकिन सोने का लॉकेट ले गए।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला से जानकारी हासिल की। शहर पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन-चार युवकों से पूछताछ भी की। मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी मुख्यालय जयपाल सिंह भी मौके पर आए और शहर थाना पुलिस को आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। मामले की जानकारी देते हुए जगजीवनपुरा निवासी कमलेश रानी ने बताया कि वह शाम को पार्क के सामने से होते हुए अपने घर लौट रही थी।
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। उनमें से एक बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दूसरा नीचे उतरकर उसके गले से सोने की चेन झपटने का प्रयास किया। जहां यह घटना हुई, वहां थोड़ा अंधेरा था। महिला के अनुसार चेन तो बच गई, लेकिन आरोपी सोने का लाॅकेट ले गए।
रविवार शाम को भी महिला से छीन ले गए थे मोबाइल फोन
बता दें कि इससे छह दिन पहले रविवार शाम को भी जगजीवनपुरा पार्क के पास ही महिला से बाइक सवार युवक मोबाइल फोन छीन ले गए थे। महिला तन्नू ने बताया था कि वह घर से ई-रिक्शा पर जगजीवनपुरा पार्क के लिए आई थी। जब वह पार्क के गेट के सामने ई-रिक्शा से उतरने लगी तो दो युवक बाइक पर आए और हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
महिला की चेन झपटने वाले युवकों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस क्षेत्र में गश्त और बढ़ाई जाएगी।
-जयपाल सिंह, डीएसपी मुख्यालय, फतेहाबाद।
महिला के गले से सोने की चेन व लॉकेट तोड़कर बाइक सवार फरार
टोहाना। शहर के वाल्मीकि चौक से अपने घर लौट रही महिला के गले से बाइक सवार दो युवक सोने की चेन और लॉकेट तोड़कर ले गए। इसके बाद महिला के पति ने शिकायत शहर पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 15 निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी मिंटू रानी शाम के समय करीब साढ़े पांच बजे सामान लेकर घर जा रही थी तो रास्ते में केक की दुकान के पास बाइक सवार दो आरोपी आए। वे उसकी पत्नी के गले से डेढ़ तोले सोने की चेन व लॉकेट तोड़कर ले गए। इसके बाद उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से फरार हो गए।