{“_id”:”677d69b28b7724a0350e7cde”,”slug”:”thuiyan-won-the-womens-kho-kho-competition-and-kirdhan-won-the-mens-volleyball-competition-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-127496-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: महिलाओं की खो-खो में ठुईयां, पुरुषों की वॉलीबाल में किरढान बनी विजेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव ठुईयां में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेते खिलाड़ी। स्रोत: आयोजक
भट्टू कलां। केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा गांव ठुईयां में चौधरी पृथ्वी सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान खो-खो (महिला), वॉलीबाल (पुरुष), 400 मीटर दौड़ (महिला व पुरुष) तथा लंबी कूद (महिला व पुरुष) मुकाबले करवाए गए।
Trending Videos
खो-खो (महिला) प्रतियोगिता में गांव ठुईयां प्रथम और वॉलीबाल (पुरुष) में गांव किरढान की टीम प्रथम स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ (महिला) में उज्ज्वल प्रथम, ज्योति द्वितीय व रचना तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ (पुरुष) प्रतियोगिता में समीर प्रथम, मनीष द्वितीय व पवन तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद (महिला) प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, मोनिका द्वितीय व बिराज तृतीय स्थान पर रही।
लंबी कूद (पुरुष) प्रतियोगिता में सचिन प्रथम, कुलदीप द्वितीय व रिशभ तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर सरपंच सुरेश महलान, सुखदेव शर्मा, महोर सिंह, कुलविंदर बैनीवाल, राजबीर, सोनू, अमित शर्मा, शरवन, प्रदीप शर्मा, अंजनी, श्रुति आदि मौजूद रहे।
————–
खंड नागपुर की आज से और खंड भूना की 9 व 10 जनवरी को होगी प्रतियोगिता
नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि खंड नागपुर की बुधवार व वीरवार को गांव बहबलपुर में खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होगी, जिसमें खंड नागपुर व जाखल के युवक व युवती भाग ले सकेंगे। खंड भूना की 9 व 10 जनवरी को गांव जांडली कलां में दो दिवसीय खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जाएगी। जिसमें खंड भूना और टोहाना के युवक व युवतियां भाग ले सकते हैं। खो-खो (महिला), वॉलीबाल (पुरुष), 400 मीटर दौड़ (महिला व पुरुष) तथा लंबी कूद (महिला व पुरुष) प्रतियोगिताओं में 15 से 29 वर्ष के बीच के युवा प्रतिभागी बन सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र तथा विजेता टीम व विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र के साथ-साथ पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया जाएगा।