[ad_1]
फतेहाबाद के रतिया रोड पर स्थित एमएम कॉलेज।
फतेहाबाद। नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में दाखिले के आंकड़े इस बार काफी चिंताजनक हैं। करीब 40 फीसदी सीटें खाली पड़ी हैं। अंतिम दौर में प्रवेश में तेजी लाने के लिए विश्वविद्यालय ने दोबारा पोर्टल खोल दिया है, लेकिन स्थिति में बहुत बदलाव नहीं आया।
पहले 14 अगस्त तक फार्म भरने की अंतिम तारीख थी, लेकिन उच्चतर शिक्षा विभाग ने 20 अगस्त को पत्र जारी कर फिर से महाविद्यालयों में दाखिले के लिए पोर्टल को 31 अगस्त तक खोल दिया है। निजी कॉलेजों में भी इस बार प्रवेश कम हुए। विद्यार्थी अब लेट फीस के साथ आवेदन करके दाखिला ले सकते हैं। कई महाविद्यालयों में तो स्नातक में करीब 60 फीसदी तक सीटें खाली हैं। महाविद्यालयों में सीटें खाली रहने का कारण नई शिक्षा नीति बताया जा रहा है।
पहले बीए संकाय में चार विषय ही थे। दो विषय जरूरी होते थे, बाकी दो विषय विद्यार्थी अपनी मर्जी से ले सकता था। अब विद्यार्थी को बीए संकाय में कुल आठ विषय पढ़ने होंगे। आठ विषयों में से तीन विषय विद्यार्थी अपनी मर्जी से ले सकता है, वहीं बाकी पांच विषय जरूरी किए गए हैं। जिस कारण महाविद्यालय को खुद नहीं पता की उन्हें आगामी दिनों में विद्यार्थियों की परीक्षा कितने विषयों की लेनी है।
नौकरी पाने के लिए कर रहे तैयारी
– महाविद्यालयों में सीटें खाली रहने का मुख्य कारण युवाओं का नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तैयारी करना है। शहर के अधिकतर पुस्तकालय नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं से भरे रहते हैं। क्योंकि युवा पुलिस, आर्मी, रेलवे, एसएससी आदि की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं।
शहर के दो महाविद्यालयों में ये है दाखिलों को लेकर स्थिति
जिले में 11 महाविद्यालयों में स्नातक में दाखिले को लेकर प्रक्रिया चल रही है। राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में बीए संकाय में 400 सीटों में से 226, बीकॉम में 160 सीटों में से 41, बीसीए में 120 सीटों में से 21, मेडिकल में 40 सीटों में से 24 और नॉन मेडिकल में 160 सीटों में से 28 पर ही दाखिले हुए हैं। लेट फीस के साथ फिजिकल काउंसिलिंग के तहत दाखिले 30 जुलाई तक हुए थे। मनोहर मेमोरियल महाविद्यालय फतेहाबाद में बीए संकाय में 800 सीटों में से 705, बीकॉम (जनरल) में 80 सीटों में से 71, बीकॉम (यूजीएफ) में 290 सीटों में से 89, बीबीए में 60 सीटों में से 35, मेडिकल में 60 सीटों में से 23 और नॉन मेडिकल में 120 सीटों में से 31 पर ही दाखिले हुए हैं।
[ad_2]