in

Fatehabad News: मशीनें दुरुस्त, अब शुरू होगा शहर में फॉगिंग का काम Haryana Circle News

[ad_1]

Machines repaired, now fogging work will start in the city

फॉगिंग मशीन ठीक होने के बाद ट्रायल करके देखता कर्मचारी।

फतेहाबाद। बारिश के बाद मलेरिया और डेंगू आदि मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। नगर परिषद की खराब हुई मशीनों को शनिवार को ठीक करवा दिया गया है। इसके बाद अब शहर में फॉगिंग का काम शुरू होगा। मशीनें खराब होने से शहर में फॉगिंग का काम अटका था। नगर परिषद प्रशासन इस सीजन में शहर में फॉगिंग नहीं करवा पाया। जिले में डेंगू के छह मामले मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लारवा जांचने का अभियान चला रहीं हैं। इस दौरान करीब 1,200 घरों में लारवा मिल चुके हैं।

Trending Videos

बढ़ गई है मच्छरों की संख्या

शहर में बारिश आने के बाद से मच्छरों की संख्या बढ़ी है। शहर की बाहरी कॉलोनियों के लोगों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। मच्छरों की वृद्धि रोकने के लिए शहर में फॉगिंग करवाने का जिम्मा नगर परिषद प्रशासन का है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग नगर परिषद को फॉगिंग मशीन में डालने के लिए दवा देता है लेकिन नगर परिषद प्रशासन अब गंभीर हुआ है। नगर परिषद ने फॉगिंग के लिए दो साल पहले ही तीन मशीनें खरीदी थीं लेकिन इस सीजन में मशीनें को चलाकर देखा गया तो वह खराब मिलीं। इसलिए उन्हें ठीक करवाने के लिए दिया गया। अब शनिवार को ठीक होने के बाद फॉगिंग मशीनें नगर परिषद को मिली हैं। रविवार और सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश रहा। इसलिए अब मंगलवार से फॉगिंग के काम में तेजी लाई जाएगी।

नगर परिषद के पास तीन फॉगिंग मशीनें हैं। इनमें खराबी आ गई थी, उसको दुरुस्त करवा लिया गया है। अब मंगलवार से शहर में फॉगिंग करवाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए जाएंगे। शहर के हर गली-मोहल्ले में फॉगिंग करवाई जाएगी।

– सुरेंद्र कुमार, ईओ, नगर परिषद, फतेहाबाद।

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण व श्रीराम जन्म का प्रसंग सुनाया haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: जन्माष्टमी पर्व की तैयारी, बाजार में महिलाओं ने की खरीदारी haryanacircle.com