[ad_1]
“_id”:”6701b40e20242c6f1a050fd4″,”slug”:”woman-fainted-at-polling-booth-did-not-get-health-facility-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-123320-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: मतदान केंद्र पर बेहोश हुई महिला, नहीं मिली स्वास्थ्य सुविधा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 06 Oct 2024 03:17 AM IST
फतेहाबाद में जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में बने बूथ नंबर 47 पर मतदाता प्रेम कुमारी बेहोश हो
फतेहाबाद। शहर के जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर महिला बेहोश हो गई। शिव नगर निवासी महिला प्रेमकुमारी मतदान करके बाहर निकली और अचानक चक्कर खाकर आने से गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस कंट्रोल रूम में सूचना दी लेकिन वह नहीं पहुंची और बाद में थ्री व्हीलर से महिला को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूथों पर प्राथमिक उपचार के दावे किए गए थे लेकिन शहर के बूथों पर सुविधा देखने को नहीं मिली।
शहर के मॉडल, पिंक और संवेदनशील बूथों पर ही रेडक्रॉस के सदस्य मौजूद रहे और उनके द्वारा ही व्हील चेयर की सुविधा दी गई। इसके अलावा शहर के अन्य बूथों पर व्हील चेयर नहीं मिली और न ही कोई कर्मचारी तैनात मिला। हालांकि गांवों के बूथों पर आशा वर्कर और एएनएम तैनात रहीं।
बूथों पर स्वास्थ्य विभाग ने भेजी थी मेडिकल किट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलिंग पार्टियों को मेडिकल किट दी गई। किट में बुखार के लिए पीसीएम की गोलियां, उल्टी व दस्त के लिए ओआरएस के पैकेट, गैस व तेजाब के लिए रैनिटिडीन की गोलियां, एलर्जी के लिए लिवोसिट्राजिन की गोलियां, दर्द के लिए डिक्लोपैरा की गोलियां, पट्टी के लिए कॉटन, चोट पर लगाने के लिए बैंडेज, चोट पर दवाई लगाने के लिए दवाई दी गई।
[ad_2]