[ad_1]
भूना। शहीद मनीराम पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैजलपुर में मंगलवार को खंडस्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने संसद की कार्यवाही को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाते हुए छात्रों ने समसामयिक मुद्दों पर प्रभावशाली बहस की।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डाइट मताना के प्रोफेसर सुनील कड़वासरा ने निभाई। युवा संसद की अध्यक्षता रिंकू ने की, जबकि प्रधानमंत्री की भूमिका आंचल ने और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका नसीब ने निभाई। संसद सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने बिहार में मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
विपक्ष ने इस पर सत्ता पक्ष से तीखे सवाल किए और नाम व कारण स्पष्ट न होने पर संसद से वॉकआउट कर दिया। कार्यक्रम में ऑपरेशन संदूर, बढ़ती महंगाई, खेल, रेलवे और बिहार में वोटर सूची से नाम काटने जैसे मुद्दों पर जोरदार चर्चा हुई। सत्र की शुरुआत में सांसदों की विभिन्न भाषाओं में शपथ ग्रहण करवाई गई, जिसके बाद शोक प्रस्ताव, प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और विशिष्ट मेहमानों का स्वागत क्रमबद्ध तरीके से संपन्न हुआ।
अर्थशास्त्र प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार और राजनीति शास्त्र प्रवक्ता रमेश कुमार ने विद्यार्थियों को रिहर्सल के दौरान मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रिंसिपल शिवेंद्र शर्मा ने कहा कि युवा संसद जैसी गतिविधियां छात्रों में संवाद, नेतृत्व और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की समझ विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिकाएं कमला देवी और सुनीति आर्या भी मौजूद रहीं।
[ad_2]