{“_id”:”680004ee8bba460a620ddf4f”,”slug”:”the-lock-of-the-house-was-broken-and-cash-and-anklets-were-stolen-fatehabad-news-c-127-1-ftb1004-132323-2025-04-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: मकान का ताला तोड़कर नकदी और पाजेब चुराई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 17 Apr 2025 12:58 AM IST
Trending Videos
फतेहाबाद। शहर की भीमा बस्ती बावा वाली गली में मकान का ताला तोड़कर चोर चार जोड़ी चांदी की पाजेब और 6 हजार रुपये की नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में गुड्डी देवी ने बताया कि वह भीमा बस्ती में बावा वाली गली में जय देवी के मकान में किराये पर रह रही है। महिला ने बताया कि वह शादी समारोह में रोटी बनाने का कार्य करती है। 14 अप्रैल को वह अपने मकान और कमरे को ताला लगाकर काम पर चली गई। जब वह 15 अप्रैल सुबह 5:30 बजे घर लौटी तो मकान के बाहर और अंदर के कमरे के ताले टूट हुए थे। कमरे के अंदर रखी अलमारी को चेक किया तो चार जोड़ी चांदी की पाजेब जिनका वजन 400 ग्राम है और अलमारी में रखी हुई 6 हजार की नकदी गायब थी। उसने आस पड़ोस में भी काफी पड़ताल की, लेकिन चोरी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद महिला ने पुलिस को मामले की शिकायत दी।