{“_id”:”67be0872253a6314970409cc”,”slug”:”minister-krishna-lal-inspected-amrit-sarovar-in-village-dhangad-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-129874-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: मंत्री कृष्ण लाल ने गांव धांगड़ में अमृत सरोवर का किया निरीक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के गांव धांगड़ में अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण करते हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्र
फतेहाबाद। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने धांगड़ गांव स्थित अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा किए गए निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Trending Videos
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, जल संचयन की क्षमता और तालाब के रखरखाव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तालाब के चारों ओर हरियाली विकसित करने, साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल संरक्षण योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। अमृत सरोवर योजना के तहत हर जिले में तालाबों का निर्माण व पुनरुद्धार किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि वे इन जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्ष सुमन खीचड़, जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह सहित विभागीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।