in

Fatehabad News: भूना शहर में स्वच्छता की पहल, घर-घर से उठेगा कूड़ा Haryana Circle News

Fatehabad News: भूना शहर में स्वच्छता की पहल, घर-घर से उठेगा कूड़ा  Haryana Circle News

[ad_1]

भूना। हरियाणा दिवस के अवसर पर नगर पालिका ने स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम उठाया। नगर पालिका चेयरपर्सन अर्पणा पसरीजा ने शुक्रवार को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की 13 नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर नगर पालिका के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि यह कचरा संग्रहण योजना पांच साल तक चलेगी। इसके तहत हर घर के आगे कचरा गाड़ी पहुंचेगी और भूना को कैटल फ्री की तरह अब कचरा फ्री शहर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सचिव ने बताया कि नगर के हर घर के आगे अब आरडीएफ चिप लगाई जाएगी। कचरा गाड़ी उस चिप को स्कैन करेगी, तभी संबंधित कंपनी को भुगतान किया जाएगा। गाड़ी के साथ मौजूद हेल्पर प्रत्येक घर से कचरे का डिब्बा लेकर सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डिब्बों में डालेंगे।

उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से न केवल सफाई व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी, बल्कि शहर की सड़कों पर गंदगी फैलने की समस्या भी खत्म होगी। नगर पालिका प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति कचरा सड़कों पर न फेंके, बल्कि कचरा गाड़ी आने पर ही उसमें डाले।

इसके साथ ही नागरिक ई-समाधान यूएलबी हरियाणा मोबाइल फोन एप डाउनलोड कर कचरा गाड़ी की लाइव लोकेशन भी देख सकेंगे। चेयरपर्सन अर्पणा पसरीजा ने कहा कि नगर पालिका का लक्ष्य भूना को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ भूना, स्वस्थ भूना के लिए हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।

एप के माध्यम से गाड़ी का जीपीएस ट्रैक, ड्राइवर का नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी भी उपलब्ध होगी। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन नरेंद्र बागड़ी, पार्षद रोहतास गोयल, पार्षद प्रतिनिधि बजरंग शर्मा, राजकुमार फौजी, संजीव छोकर, पार्षद पूनम सिंगला, अमन बाबा, प्रकाश कुमार और रोहतास जांगड़ा मौजूद रहे।

[ad_2]

Fatehabad News: बासमती धान की आवक में आई तेजी से अटी मंडी, बाहर लग रही ढेरियां  Haryana Circle News

Fatehabad News: बासमती धान की आवक में आई तेजी से अटी मंडी, बाहर लग रही ढेरियां Haryana Circle News

Fatehabad News: प्रदूषण से जिले में वायरल के केस बढ़े नागरिक अस्पताल में ओपीडी 150 पार  Haryana Circle News

Fatehabad News: प्रदूषण से जिले में वायरल के केस बढ़े नागरिक अस्पताल में ओपीडी 150 पार Haryana Circle News