{“_id”:”6761be2b7f8dd0875a09d05b”,”slug”:”tender-for-door-to-door-garbage-collection-will-be-held-in-bhuna-for-5-years-at-a-cost-of-rs-6-crore-proposal-passed-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-126567-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: भूना में 5 वर्ष के लिए 6 करोड़ में लगेगा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का टेंडर, प्रस्ताव पारित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नगरपालिका में हाउस की बैठक की अध्यक्षता करती चेयरपर्सन अर्पणा पंकज पसरीजा।
भूना। नगरपालिका भूना में मंगलवार देर शाम को हाउस की एजेंडा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन अर्पणा पंकज पसरीजा ने की। हाउस की बैठक में शहर में 5 वर्ष के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का टेंडर 6 करोड़ रुपये में लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
Trending Videos
इसके अलावा 17 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन वन विभाग की जगह पर बिछाने की अनुमति के बदले में वन विभाग को 5 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव पारित किया गया, ताकि शहर को भविष्य में आने वाली किसी भी बाढ़ की आपदा से बचाया जा सके। वहीं शहर की सभी गलियां के निर्माण के लिए बनाए गए एस्टीमेट का टेंडर जल्द लगाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। भारत विकास परिषद को दी गई जगह को कुछ लोगों ने शिकायत करके खाली करवाने के लिए मांग रखी थी। परंतु परिषद की ओर से शहर में लंबे समय से सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें भविष्य में भी जमीन पर अधिकार देने का प्रस्ताव पारित किया गया।
शहर के सभी चौराहों पर बड़ी लाइटिंग लगाने सहित विभिन्न कार्यों को लेकर 150 एजेंडे पारित किए गए। इस मौके पर वाइस चेयरमैन नरेंद्र बागड़ी, सचिव नवीन पांडे, एमई नरेंद्र पंवार, जेई राजेश भांभू, पार्षद राहुल दहिया, रोहताश गोयल, कृष्णा सोनी, पूजा छोकरा, सुमन शर्मा, सुमित कुमार सहित कई पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे।