in

Fatehabad News: भूना के गांवों से किराये पर लिए ट्रैक्टर, पंजाब में जाकर बेचे, तीन बरामद Haryana Circle News

Fatehabad News: भूना के गांवों से किराये पर लिए ट्रैक्टर, पंजाब में जाकर बेचे, तीन बरामद  Haryana Circle News

[ad_1]

भूना । ट्रैक्टर किराए पर लेकर पंजाब में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह के तीन शातिर ठगों ने भूना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ट्रैक्टर लेकर पहले एक महीने का किराया दिया और फिर ट्रैक्टरों को पंजाब में औने-पौने दामों में बेच दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक तीन ट्रैक्टर बरामद कर लिए हैं।

गांव गोरखपुर व नंगथला के रहने वाले तीन ठगों ने ढाणी गोपाल के राजपाल , विनोद और रामभक्त सहित ढाणी सांचला व खैरी गांव के 11 लोगों को प्रति महीना 36,000 किराए का लालच देकर ट्रैक्टर अपने साथ ले गए। शुरुआत में ठगों ने कुछ ट्रैक्टर लेकर एक महीने का किराया भी दिया। इससे ग्रामीणों का विश्वास बढ़ गया। इसके बाद गिरोह ने एक-एक कर कुल 11 ट्रैक्टर ले लिए। इनमें से दो ट्रैक्टर तो एजेंसी से नए निकलवाकर सीधे इन लोगों को सौंप दिए गए। इसके बाद न तो किराया मिला और न ही ट्रैक्टर वापस आए।

ग्रामीणों को ठगी का अंदेशा हुआ तो थाना भूना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन ट्रैक्टर बरामद कर लिए हैं, जो आरोपी पंजाब में बेहद कम दाम पर बेच चुके थे।

जांच अधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि ट्रैक्टर किराए पर दिए गए थे। उन्होंने बताया कि तीन ट्रैक्टर बरामद कर लिए गए हैं और बाकी बचे ट्रैक्टरों की तलाश के लिए पुलिस लगी हुई है। इनका आपसी लेनदेन चल रहा है।

[ad_2]

Fatehabad News: चित्रकला प्रतियोगिता में परनीत कौर रही प्रथम  Haryana Circle News

Fatehabad News: चित्रकला प्रतियोगिता में परनीत कौर रही प्रथम Haryana Circle News

गुरुग्राम में सड़कों पर उड़ रही धूल, पानी का छिड़काव नहीं  Latest Haryana News

गुरुग्राम में सड़कों पर उड़ रही धूल, पानी का छिड़काव नहीं Latest Haryana News