
[ad_1]
भूना। लक्ष्मी अनाजमंडी वासियों को टूटी हुई सड़कों से निजात नहीं मिल पा रही है। करीब आठ महीने पहले अनाजमंडी की सड़कों एवं शेड एवं फड़ निर्माण के लिए टेंडर हुए थे। उनमें से मात्र शेड को छोड़कर बाकी फड़ और सड़कों का कार्य अधूरा पड़ा है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि पिछले 8 महीनों से लक्ष्मी अनाज मंडी में विकास कार्य चल रहे हैं। इनके पूरा नहीं होने से व्यापारियों के साथ आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने इस बारे में मार्केटिंग बोर्ड के डायरेक्टर मुकेश कुमार आहूजा को भी पंचकूला मुख्यालय पर जाकर लिखित में शिकायत दी थी कि अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए।

सड़कों की बदहाली से परेशान व्यापारी हरदीप सिंह, सुशील कुमार, कृष्ण कुमार, राजेंद्र सिंह, पवन कुमार, विनोद कुमार, जितेंद्र सिंह, राजेश कुमार, कैलाश चंद्र व रमनदीप सिंह आदि ने बताया कि अनाज मंडी में 8 महीने पहले टेंडर लगा था। मंडी में सीवरेज पाइपलाइन डालने, शैड की छत बदलने और नीच फड़ लेवल ऊंचा उठाने और चारों तरफ की टूटी हुई सड़कों का निर्माण होना था। इसके लिए करोड़ों रुपये का टेंडर लगा था।
व्यापारियों के अनुसार काम की गति इतनी धीमी है कि सड़कों पर पत्थर और मिट्टी डलवा दी। जिसके कारण बारिश के दौरान व्यापारियों का दुकानों से बाहर निकलना कठिन हो रहा है। सड़कों पर दलदल बनने के कारण व्यापार भी चौपट होकर रह गया है। अनाज मंडी के व्यापारी व किसान तथा आमजन लंबे समय से परेशानी झेल रहे हैं।
सड़क के लेवल को लेकर कुछ व्यापारियों द्वारा आपत्ति जताई गई थी। अब समस्या का समाधान हो गया है और जल्द ही सड़कों व फड़ का अधूरा पड़ा निर्माण पूरा हो जाएगा। बारिश के चलते तारकोल की सड़क बनाए जाने में दिक्कत आ रही है। ठेकेदार ने निर्धारित समय अवधि में कार्य पूरा नहीं किया तो नियम अनुसार कार्रवाई भी होगी।
-आनंद, कार्यकारी अभियंता, मार्केटिंग बोर्ड।

[ad_2]
Fatehabad News: भूना अनाजमंडी में 8 माह से चल रहा फड़ और सड़कों का निर्माण कार्य, लोग परेशान