{“_id”:”677974062eae399d3b049573″,”slug”:”workers-created-a-ruckus-when-they-did-not-get-their-payment-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-127403-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: भुगतान नहीं मिलने पर मजदूूरों ने किया हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
निजी कंपनी के गोदाम के बाहर रोष जताते कर्मचारी।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
भट्टू कलां। भट्टू खंड के गांव किरढान से ढिंगसरा रोड पर स्थित निजी कंपनी के गोदाम में मजदूरों ने भुगतान नहीं मिलने पर हंगामा किया। मजदूरों ने गेट को बंद करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। शाम 4 बजे के बाद तक चले प्रदर्शन के बाद मौके पर हरियाणा वेयर हाउस भट्टू कलां के मैनेजर राकेश डूडी व गांव किरढान के सरपंच राजेश भिंचर पहुंचे। उन्होंने गोदाम एजेंसी के अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद मजदूरों के बकाया भुगतान का आश्वासन मिलने पर मजदूरों ने गेट खोला और प्रदर्शन समाप्त किया।
गेट पर तालाबंदी होने से यहां हरियाणा वेयर हाउस भट्टू मंडी के सरसों के भरे बैग लेने आए 18 ट्रक अंदर ही कैद होकर रह गए। यहां पर सरसों के बैग के उठान का कार्य अंतिम चरण में था। करीब 15,600 बैग ट्रकों में लोड होकर बरवाला जाने थे। इसकी भनक मजदूरों को मिलने पर उन्होंने यह कहते हुए गेट बंद कर दिया कि उनका गोदाम एजेंसी की तरफ अपना मेहनताना बकाया है।
प्रदर्शन कर रहे मजदूरों में शामिल गांव किरढान से साधूराम, प्रेम कुमार, सुभाष, जलेरी उर्फ पूजा सहित कई मजदूरों ने बताया कि उन्हें 8 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से यहां काम करने के लिए लगाया हुआ था। जून माह से अब तक की उनकी तनख्वाह कंपनी द्वारा नहीं दी गई। अब यह गोदाम खाली हो गया तो उनकी बकाया राशि लटका दी जाएगी। जब तक उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं होगा, वे गेट नहीं खोलने देंगे। इस पर आखिरकार सहमति बनने के बाद मजदूर शांत हुए।
स्थानीय वेयर हाउस मैनेजर राकेश डूडी ने कहा कि ये गोदाम ओरिगो कंपनी के पास है, जिसमें उनकी सरसों स्टोर की हुई थी। मजदूरों व कंपनी के बीच मामले को सुलझा दिया गया है। उनके बकाया का भुगतान जल्द होगा।