[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 14 Aug 2024 12:41 AM IST
गांव भिरड़ाना में युवक की मौत मामले में एसपी को शिकायत देने पहुंचे परिवार के लोग
फतेहाबाद। गांव भिरड़ाना के 42 वर्षीय प्रीतम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में नया मोड़ आया है। मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या के आरोप लगाए है। आरोप है कि साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। मामले को लेकर मंगलवार को परिजन एसपी से मिले और हत्या का आरोप लगाया।
परिजनों ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी हैं और गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाए है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। एसपी आस्था मोदी ने पीडि़त परिवार को मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में मृतक प्रीतम के भतीजे गांव भिरड़ाना निवासी जसवंत ने बताया कि सात अगस्त की रात किसी का फोन आया कि आपके चाचा प्रीतम सिंह एक गली में मृत अवस्था में पड़े हैं। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और देखा कि उसका चाचा प्रीतम सिंह मृत अवस्था में गली में पड़े हुए थे। अगले दिन शव का पोस्टमार्टम करके अंतिम संस्कार कर दिया गया। जसवंत ने बताया कि बाद में मामले की छानबीन की और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच की। जिसके बाद पता चला कि उसके चाचा की हत्या की गई है। मामले को लेकर सदर थाना पुलिस को सबूत भी दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
[ad_2]
Fatehabad News: भिरड़ाना में युवक की मौत मामले में सात दिन बाद परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप