{“_id”:”67b0e0f2cbb7293d5a0998d5″,”slug”:”bjp-made-candidate-for-the-post-of-vishwas-president-on-surendra-mittal-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-129410-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: भाजपा का सुरेंद्र मित्तल पर विश्वास अध्यक्ष पद के लिए बनाया प्रत्याशी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जाखल भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी।
जाखल। नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार के रूप में सुरेंद्र मित्तल को मैदान में उतारा है। जाखल ग्राम पंचायत होने के समय वर्ष 2012 में सुरेंद्र मित्तल ने सरपंच पद का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने साढ़े 11 सौ से अधिक मतों से विजय हासिल की थी।
Trending Videos
पूर्व सरपंच सुरेंद्र मित्तल 32 वर्षों से बीजेपी में सक्रिय भूमिका अदा करते आ रहे हैं। जाखल नगरपालिका चेयरमैन पद के लिए इस बार 5 नेताओं ने जिला अध्यक्ष को आवेदन किया था। जिसमें से पार्टी ने सुरेंद्र मित्तल पर विश्वास जताया है। सुरेंद्र मित्तल का कहना है कि यह पार्टी का निर्णय है तथा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरा करेंगे।
-पार्टी में इन पदों पर रहे हैं मित्तल
भाजपा पार्टी द्वारा जाखल से अध्यक्ष पद के लिए घोषित किए गए सुरेंद्र मित्तल वर्ष 1992 से पार्टी में सक्रिय भूमिका अदा करते आ रहे हैं। 1992 में पार्टी द्वारा उन्हें हिसार से जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद वर्ष 2002 में वह फतेहाबाद के जिला महामंत्री के पद पर आसीन हुए। उसके बाद 2007 में उन्हें पार्टी द्वारा मंडल अध्यक्ष बनाया गया। बता दें कि इसी बीच मित्तल 2012 में जाखल मंडी से सरपंच निर्वाचित हुए थे।