in

Fatehabad News: भाई की कलाई न रहे सूनी इसलिए छुट्टी वाले दिन भी काम करेंगे कर्मचारी Latest Haryana News

Fatehabad News: भाई की कलाई न रहे सूनी इसलिए छुट्टी वाले दिन भी काम करेंगे कर्मचारी  Latest Haryana News

[ad_1]

फतेहाबाद। भाई बहन के प्यार को समर्पित रक्षाबंधन के त्योहार को कुछ ही दिन शेष हैं, इसको लेकर डाक विभाग भी पूरी मेहनत से काम कर रहा है। रक्षाबंधन पर्व पर डाक द्वारा बहनों को भेजी जाने वाली राखी बारिश से खराब न हो, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष लिफाफे तैयार कर सभी डाकघरों में भेजे हैं।

Trending Videos

शहर के मुख्य डाकघर में कुल 500 जल निरोधक (वाटरप्रूफ) लिफाफे पहुंचे हैं। इन लिफाफों में बहनें अपने भाइयों के लिए प्रेम का धागा भेज रही हैं। ये जल निरोधक लिफाफे सभी डाकघरों में दस रुपये की कीमत पर मिल रहे हैं। जिले के सभी डाकघरों में इनकी मांग भेजी गई थी। मांग के अनुसार करीब सभी डाकघरों में ये लिफाफे आ चुके हैं। इन लिफाफों में बहनें देश के साथ-साथ विदेशों में भी बसे अपने भाइयों को राखी भेज रही हैं।

जानकारी देते हुए मुख्य डाकघर के उप अधीक्षक बेगराज ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन दूर बैठे किसी भाई की कलाई सूनी न रह जाए, इसको लेकर डाक विभाग ने विशेष रूप से रक्षाबंधन से पूर्व होने वाली सरकारी छुट्टी के दिन भी राखी से संबंधित डाक वितरण करने का फैसला किया है। अब तक डाक विभाग चार सौ से अधिक राखियां विदेशों में भेज चुका है। वहीं एक हजार से अधिक राखियां देशभर में भेजी जा चुकी हैं।

19 अगस्त को है रक्षाबंधन का पर्व

सभी डाकघरों में कार्यरत डाकिया राखी के दिन भी घर-घर जाकर बहनों द्वारा भेजी गई राखी को उनके भाईयों तक पहुंचाएंगे। भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन इस बार सावन माह के 19 अगस्त को मनाया जाएगा। बहनें 41 रुपये में स्पीड पोस्ट से पूरे देश में कहीं भी 72 घंटे में 50 ग्राम वजन के साथ राखी भेज सकेंगी। 20 ग्राम में 22 रुपये रजिस्ट्री के माध्यम से राखी को भेज सकते हैं और 125 रुपये में रजिस्ट्री के माध्यम से विदेश में राखी भेज सकेंगे।

कोरियर संचालकों के पास भी आ रही राखियों की डाक

शहर में 20 से अधिक काेरियर संचालक हैं। एक काेरियर संचालक के पास रोजाना 50 से अधिक राखियों की डाक भेजने के लिए आ रही हैं। काेरियर संचालकों का कहना है कि विदेश भेजे जाने वाली 90 प्रतिशत राखियां जा चुकी हैं। अब शहर से गुजरात, मुंबई, कोलकत्ता, चेन्नई, रांची, मद्रास, तेलंगाना आदि जगहों पर राखियां जा रही है। कोरियर संचालक रितेश, विनीत, प्रेम, रजत, मुकेश व हनुमान आदि ने बताया कि शहरों से जाने वाली राखियों की डाक में चांदी की राखी, रेशमी धागे, खिलौने वाली राखियाें के साथ-साथ चॉकलेट व मिठाइयां भेज रहे हैं। वहीं बहनों के लिए भाई भी गिफ्ट भेज रहे हैं।

रोजाना 50 से अधिक राखियों की डाक आ रही है। विदेश में भेजने वाली ज्यादातर राखियां जा चुकी हैं। अब देश के आसपास के देशों में ही राखियों की डाक भेजी जा रही हैं। वजन व दूरी के हिसाब से पैसे लिए जा रहे हैं। देश में कहीं पर भी 50 ग्राम से कम वजन की डाक भेजने के लिए 70 रुपये तक लिए जा रहे हैं।

-विनीत, संचालक, आकाश गंगा कोरियर सर्विस

देश व विदेश में राखियां भेजने के लिए रोजाना डाक आ रही हैं। बहनें अपने भाइयों के लिए राखियाें के साथ-साथ चॉकलेट व मिठाइयां भी भेज रही हैं। वहीं इस बार पिछले साल से ज्यादा राखियां बहनें अपने भाइयों के लिए भेज रही हैं।

-प्रेम कुमार, संचालक, डीटीसी कोरियर सर्विस।

[ad_2]
Fatehabad News: भाई की कलाई न रहे सूनी इसलिए छुट्टी वाले दिन भी काम करेंगे कर्मचारी

Taliban have deliberately deprived 1.4 million Afghan girls of schooling through bans, says UNESCO Today World News

Taliban have deliberately deprived 1.4 million Afghan girls of schooling through bans, says UNESCO Today World News

Fatehabad News: टीजीटी की ज्वाइनिंग को लेकर लगी भीड़, पांच कमेटियों ने जांचे दस्तावेज  Latest Haryana News

Fatehabad News: टीजीटी की ज्वाइनिंग को लेकर लगी भीड़, पांच कमेटियों ने जांचे दस्तावेज Latest Haryana News