[ad_1]
“_id”:”670ac871f3bbce44dd0164e4″,”slug”:”burning-of-61-feet-tall-effigy-of-ravana-in-bhattu-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-123614-2024-10-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: भट्टू में 61 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 13 Oct 2024 12:35 AM IST
भट्टू अनाजमंडी में धू-धू कर जलता रावण का पुतला।
भट्टू कलां। श्रीहनुमान रामलीला क्लब की ओर से अनाज मंडी में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। रावण दहन कार्यक्रम में पूर्व विधायक दुड़ाराम ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया जबकि अध्यक्षता पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन बंसीलाल भिगासरा ने की। दशहरे पर 61 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया।
दशहरा उत्सव में रंगबिरंगी आतिशबाजियां, पटाखे व सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक कलाकार अंशु राणा, गुलजार छानीवाला ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और कलाकारों के मंच के आसपास जमा हो गई। इससे कार्यक्रम में व्यवधान पैदा हो गया। बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद करके भीड़ को नियंत्रित किया गया।ो
[ad_2]