[ad_1]
भट्टू कलां। भट्टूमंडी में लगातार चोरी कि घटनाओं में इजाफा हो रहा है। सोमवार को फतेहाबाद रोड़ पर एचडीएफसी बैंक के पास स्थित पूनियां रेफ्रिजरेशन एंड आरओ की दुकान व श्री श्याम ऑटो इलेक्टि्रक दुकान में घुसकर अज्ञात युवक ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
पूनियां रेफ्रिजरेशन एंड आरओ के मालिक अनील पूनियां ने बताया कि उसके दुकान के गल्ले में आठ हजार रुपये थे। लेकिन उसने यह पैसे किसी को देने के लिए निकाल लिए। गल्ले में दो-तीन सौ रुपए ही बचे थे। जिसे एक अज्ञात युवक निकालता सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है। उसी के पास स्थित श्री श्याम ऑटो इलेक्टि्रक की दुकान के मालिक कालूराम ने बताया कि वह बाहर एक गाड़ी में बैटरी का काम कर रहा था। इसी दौरान दुकान में किसी के न होने के मौके का फायदा उठाकर अज्ञात युवक दुकान के गल्ले से 10 हजार की नकदी चुरा ले गया। जब गल्ले से पैसे गायब मिले तो उन्होंने आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें एक अज्ञात युवक इस घटना को अंजाम देता दिखाई दे रहा है।
[ad_2]


