[ad_1]
{“_id”:”68b49127279317e9ec016a47″,”slug”:”bridge-collapsed-near-brahmanwala-road-closed-for-heavy-vehicles-going-to-punjab-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-139542-2025-08-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: ब्राह्मणवाला के पास पुल धंसा, पंजाब जाने वाले बड़े वाहनों का रास्ता हुआ बंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 31 Aug 2025 11:45 PM IST
रतिया। गांव ब्राह्मणवाला से प्लांट ब्राह्मणवाला होते हुए रतिया की तरफ आने वाले रास्ते पर बना हुआ पुल रविवार को बारिश के चलते धंस जाने के कारण पुल के ऊपर से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया है। रतिया से बुढलाडा आने वाली हरियाणा व पंजाब रोडवेज की बसें भी रास्ता बाधित होने के चलते नहीं चल पाई। रतिया बुढलाड़ा रोड पर स्थित रोझावाली रंगोली नाले पर बन रहे नए पुल को लोक निर्माण विभाग ने मोटरसाइकिल व छोटे वाहनों के लिए शुरू कर दिया है। यह पुल पिछले काफी समय से नया बनाए जाने के कारण बंद कर दिया गया था।

रतिया से पंजाब को जोड़ने वाले ब्राह्मणवाला गांव के पास पुल को नया बनाए जाने के कारण विभाग ने इस रोड को बंद कर दिया था। लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अधिकारी संदीप सचदेवा ने बताया कि रतिया बुढलाडा मार्ग पर नए पुल को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है अब रतिया से पंजाब जाने वाले छोटे वाहन इस पुल से होकर गुजर सकते हैं। बड़े वाहनों को अभी पंजाब जाने के लिए कई किलोमीटर ज्यादा रास्ता अपनाकर दूसरे गांव में से होकर जाना पड़ रहा है।
[ad_2]