{“_id”:”67b61ec4cf9b079e4303da5e”,”slug”:”board-exams-will-start-after-seven-days-pre-board-results-could-not-be-reviewed-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-129617-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: बोर्ड की परीक्षाएं सात दिन बाद होंगी शुरू प्री-बोर्ड परिणाम की नहीं हो पाई समीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद में पीएमश्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल
फतेहाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं अगले सप्ताह शुरू हो जाएंगी। परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग की ओर से समीक्षा को लेकर प्री बोर्ड की परीक्षाएं ली जाती हैं। इस बार विभाग ने जनवरी माह के आखिर में परीक्षाएं तो लीं, लेकिन उसके परिणाम की स्कूलों से रिपोर्ट लेकर समीक्षा नहीं की गई।
Trending Videos
वजह यह बताई जा रही है कि फाइनल परीक्षाओं को समय कम रह गया है और ऐसे में अभी समीक्षा नहीं हो सकती है। हालात ये हैं कि पिछले माह प्री बोर्ड की परीक्षाएं भी आनन-फानन में ली गई थी। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने स्कूलों से रिपोर्ट संग्रह ही नहीं की और न ही ये पता लगाया गया कि विद्यार्थी किन विषयों में कमजोर रहे हैं और किस तरह से परिणाम को बढ़ाया जा सकता है।
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की ये है स्थिति
कक्षा विद्यार्थी
दसवीं 8168
बारहवीं 5539
पिछले सालों का ये रहा है वार्षिक परीक्षा परिणाम
वर्ष
बारहवीं
दसवीं
2017-18 68.08
48.99
2018-19 79.92
56.82
2019-20
83.89
69.77
2020-21
100
100
2021-22
89.69
69.75
2022-23
87.03
72.40
2023-24 86.70 97.60
नोट : यह परिणाम फीसदी में है।
बारहवीं की 27 तो दसवीं की 28 से शुरू होंगी परीक्षाएं :
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं अगले सप्ताह शुरू हो जाएंगी। 27 फरवरी को कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं शुरू होंगी और 28 फरवरी से कक्षा दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
—————————–
सरकार ने कुछ स्कूल सीबीएसई और कुछ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से जोड़ दिए हैं। इसको लेकर असमंजस की स्थिति हो रही है। नई शिक्षा को नीति को बीच में शामिल कर दिया गया है। शिक्षक भी असमंजस की स्थिति में है, उन्हें सिलेबस की भी जानकारी नहीं मिल रही है। अलग-अलग प्रोग्रामों में उलझाया जा रहा है। रोजाना नई पॉलिसी आ रही है।
– राजपाल मिताथल, जिला प्रधान, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ
जिला शिक्षा अधिकारी छुट्टी पर है। इस बारे में उन्हें ही जानकारी है। मेरे पास फिलहाल अतिरिक्त कार्यभार है।