in

Fatehabad News: बेटे की हत्या मामले में एक साल से फरार आरोपी सौतेला पिता गिरफ्तार Haryana Circle News

Fatehabad News: बेटे की हत्या मामले में एक साल से फरार आरोपी सौतेला पिता गिरफ्तार  Haryana Circle News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद

Updated Sat, 21 Sep 2024 12:36 AM IST



Trending Videos



रतिया। पुलिस ने करीब एक साल से अपने बेटे की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार के देवरिया जिले के गांव उभावो निवासी मंटू गोड उर्फ मिंटू के रूप में हुई है। आरोपी मंटू को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष जुलाई में बस स्टैंड के पीछे चौबारे पर पांच वर्षीय बच्चे मुकेश की लाश मिली थी। उस मामले में मृतक की मां विमला देवी ने शिकायत देकर अपने ही पति मंटू के खिलाफ बेटे की हत्या करने के आरोप लगाए थे। शिकायत में विमला देवी ने बताया था कि उसका पति मोतीलाल उर्फ मिंटू गोड शराब पीने का आदी है। शराब के नशे में दोनों बच्चों के साथ मारपीट भी करता था। वह अपने दोनों बच्चों को पति के पास छोड़कर किसी काम के लिए बेंगलुरु चली गई थी।

Trending Videos

विमला के अनुसार उसे सूचना मिली कि उसके बेटे मुकेश की मौत हो चुकी है और उसका पति दूसरे बेटे संदीप को छोड़कर कहीं भाग गया है। जब घर पर आकर देखा तो छोटे बेटे मुकेश की लाश थी। उसके पति ने ही उसके छोटे बेटे मुकेश की हत्या की और भाग गया। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि विमला देवी की शिकायत पर मंटू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार किए जा रहे थे। पूछताछ में मंटू ने बताया कि उसने अपने सौतेले बेटे को स्कूल का काम ना करने को लेकर थप्पड़ मारा था, जिससे पर वह फर्श पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

[ad_2]

Fatehabad News: अवसाद और एंग्जाइटी के कारण मरीजों में आ रहे याददाश्त भूलने के लक्षण  Haryana Circle News

Fatehabad News: अवसाद और एंग्जाइटी के कारण मरीजों में आ रहे याददाश्त भूलने के लक्षण Haryana Circle News

Fatehabad News: नशे की गोलियों सहित पकड़े गए दो युवकों को 10-10 साल की कैद  Haryana Circle News

Fatehabad News: नशे की गोलियों सहित पकड़े गए दो युवकों को 10-10 साल की कैद Haryana Circle News