[ad_1]
भट्टू कलां का मॉडल संस्कृति स्कूल यहां लगेगा खुद का इंटरनेट कनेक्शन।
फतेहाबाद। जिले में स्थित पांचों बुनियाद केंद्रों पर इंटरनेट को लेकर आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने बजट मंजूर कर दिया है। अब इन बुनियाद केंद्रों पर ब्रॉडबैंड सेवा मिलेगी। ब्रॉडबैंड लगवाने के लिए प्रत्येक केंद्र के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। अब ब्रॉडबैंड लगने के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान इंटरनेट संबंधी समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। वह निर्बाध रूप से पढ़ाई कर सकेंगे।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से पिछले साल ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने को लेकर बुनियाद योजना की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य यह रहा कि विद्यार्थियों को कोचिंग सेंटरों की महंगी फीस न भरनी पड़े। इस योजना के तहत सप्ताह में तीन दिन विद्यार्थियों को बुनियाद केंद्र में कोचिंग दी जाती है और तीन दिन विद्यार्थी कक्षा नौवीं और दसवीं कक्षा की पढ़ाई करते हैं।
इन बुनियाद केंद्रों पर लगेंगे खुद के इंटरनेट कनेक्शन
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भट्टूकलां
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतिया
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहाना
मिशन बुनियाद के तहत पढ़ने वाले विद्यार्थियों की इंटरनेट से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक केंद्र पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाए जाएंगे। इससे ऑनलाइन कक्षा लगाने में विद्यार्थियों को आसानी होगी।
-मुकेश कुमार, नोडल अधिकारी, बुनियाद योजना
[ad_2]
Fatehabad News: बुनियाद केंद्रों पर अब खुद का होगा इंटरनेट कनेक्शन, विभाग ने प्रत्येक सेंटर को जारी किया बजट