in

Fatehabad News: बीघड़ चौक पर सात साल से नहीं लग पाई लालबत्ती Haryana Circle News

Fatehabad News: बीघड़ चौक पर सात साल से नहीं लग पाई लालबत्ती  Haryana Circle News
#

[ad_1]


फतेहाबाद के बीघड़ चौक पर दोपहर के समय लगा लंबा जाम। संवाद

फतेहाबाद। शहर के मुख्य चौकों में शामिल बीघड़ चौक पर ट्रैफिक जाम की भी समस्या प्रमुख है। बीघड़ चौक पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए ट्रैफिक लाइट लगाने की जरूरत है। बीघड़ चौक पर लाइट न लगी होने से वाहन चालक जल्दबाजी के चक्कर में जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं।

Trending Videos

बता दें कि शहर के सबसे व्यस्त चौक में शामिल बीघड़ चौक की स्थिति काफी खराब है। यहां पर लालबत्ती लगाने का प्रस्ताव पिछले सात सालों से सिरे नहीं चढ़ पा रहा सका है। सबसे पहले नगर परिषद के पूर्व प्रधान दर्शन नागपाल ने इन बीघड़ चौक पर लालबत्ती लगाने का प्रस्ताव 2018 में रखा था। इसके बाद प्रधान दर्शन नागपाल का कार्यकाल समाप्त हो गया। उसके बाद यह प्रस्ताव पास होने का अभी तक लोगों को इंतजार है।

रोजाना 24 घंटे में 20 बार से भी ज्यादा इस जगह पर जाम लगता है। सुबह व दोपहर के समय स्कूल बसों के कारण जाम तो हर कार्य दिवस में लगता है। शाम के समय वाहनों की संख्या ज्यादा होने के कारण भी जाम की स्थिति रहती है। इस कारण दुकानदार योगेश शुक्ला, सन्नी भाटिया, जुगल आनंद, पवन कुमार, राधेश्याम आदि ने बताया कि जाम लगने से रोजाना परेशानी होती है। वहीं, दुकानदारों व लोगों की मांग है कि इस चौक पर भी पुलिस पोस्ट व लालबत्ती लगाई जाए।

पुलिस की मौजूदगी में भी लगता है जाम

– शहर के बीघड़ चौक पर पुलिस विभाग की ओर से यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए है, लेकिन कई बार ये पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को राम भरोसे छोड़ कर साइड में बैठ जाते है। जिसके बाद जाम लगने के बाद ही वो उठकर आते हैं। वहीं कई बार एक ही पुलिसकर्मी के हाथ में पूरी यातायात व्यवस्था है। जिस कारण वाहन चालक भी इसका फायदा उठाते है और यही जाम का कारण बनता है। दुकानदारों ने कहा कि पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ानी चाहिए।

प्रधान ने पहली बैठक में रखा था प्रस्ताव

– शहर के सबसे व्यस्त चौकों में शामिल बीघड़ चौक पर लालबत्ती लगाने का काम ठंडे बस्ते में चल रहा है। नगर परिषद के प्रधान राजेंद्र खिंची जब प्रधान चुनकर आए थे। तब पहली बैठक हुई थी, तब उन्होंने बीघड़ चौक पर लालबत्ती लगाने के लिए प्रस्ताव रखा लेकिन उसके बाद से प्रधान-उपप्रधान विवाद के कारण यह कार्य पूरा नहीं हुआ पाया।

शहर के बीघड़ चौक पर लालबत्ती लगाई जाएगी। लालबत्ती लगाने को लेकर अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। जब हाउस की बैठक होगी तो बीघड़ चौक पर लालबत्ती लगाने का प्रस्ताव पास करवाया जाएगा।

– राजेंद्र खिंची, चेयरमैन, नगर परिषद, फतेहाबाद।

फतेहाबाद के बीघड़ चौक पर दोपहर के समय लगा लंबा जाम। संवाद

फतेहाबाद के बीघड़ चौक पर दोपहर के समय लगा लंबा जाम। संवाद

[ad_2]

Fatehabad News: मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में 23 सब्जियां, 21 फल व 2 मसाले शामिल  Haryana Circle News

Fatehabad News: मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में 23 सब्जियां, 21 फल व 2 मसाले शामिल Haryana Circle News

Pope Francis kicks off a yearlong Jubilee that will test his stamina and Rome’s patience Today World News

Pope Francis kicks off a yearlong Jubilee that will test his stamina and Rome’s patience Today World News