[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 12 Aug 2024 12:20 AM IST
भूना। बिजलीकर्मी बिट्टू कंबोज के शव का रविवार को पोस्टमार्टम हो गया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया और दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में प्रशासनिक स्तर पर बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता व एसडीओ तथा थाना अध्यक्ष भी शामिल हुए।
वहीं कंबोज मोहल्ला के वार्ड 7 निवासी 30 वर्षीय गीतांजलि ने शनिवार को पुलिस को शिकायत दी। जिस पर देर रात्रि को ही पुलिस ने बिजली सप्लाई छोड़ने वाले अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। गीतांजलि ने शिकायत में बताया कि उसका पति बिट्टू शनिवार दोपहर बाद लगभग एक बजे फतेहाबाद रोड पर चिलिंग सेंटर के सामने स्पार्किंग ठीक करने लगा तो बिजली घर से सप्लाई चालू कर दी। जिसके कारण उसके पति को करंट लगा और सड़क पर आ गिरा। जिससे उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। थाना अध्यक्ष शादी राम ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।
[ad_2]
Fatehabad News: बिट्टू के शव का हुआ पोस्टमार्टम, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला