{“_id”:”677ac51849b281191009ef7d”,”slug”:”there-is-not-enough-stock-in-the-electricity-corporations-store-there-is-difficulty-in-issuing-new-connections-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-127438-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: बिजली निगम के स्टोर में नहीं पर्याप्त सामान, नए कनेक्शन जारी करने में हो रही परेशानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव ढिंगसरा में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर जिसमें अर्थिंग के लिए नहीं लगी पाइप। स्रोत:उपभोक्ता
फतेहाबाद। जिले के बिजली निगम के स्टोर में सामान की कमी होने के कारण लोगों को डिमांड राशि जमा करवाने के कई महीनों के बाद भी घरेलू और ट्यूबवैल के कनेक्शन जारी नहीं हाे रहे हैं। कनेक्शन देने में हाे रही देरी की बड़ी वजह स्टाेर में सामान नहीं होने की आ रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को घरेलू बिजली कनेक्शन का इंतजार है। वहीं बिजली निगम ने 2022-23 में ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए आए आवेदनों के कनेक्शनों के लिए राशि जमा करवाना शुरू कर दिया है, लेकिन बिजली निगम के उपकेंद्र कार्यालयों में खिंच, अर्थिंग पाइप और नट बोल्ट आदि का सामान नहीं है। जिसको लेकर लोगों का कहना है कि बिजली निगम के द्वारा मांगी राशि को जमा करवाने के बाद भी कनेक्शन के लिए सामान बाहर से खरीदना पड़ रहा है।
गांव ढिंगसरा के संदीप कुमार ने बताया कि उसने बिजली का कनेक्शन लेने के लिए 80,000 रुपये जमा करवाए थे। जब बिजली का कनेक्शन करने कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने बताया कि कनेक्शन लेने के आपको अर्थिंग पाइप, नट बोल्ट और लोहे की एंगल बाहर से खरीदनी होगी। उसके बाद बाहर से सामान खरीदकर कनेक्शन जारी करवाया है। कनेक्शन लेने के दौरान अभी तक कई प्रकार के पार्ट नहीं मिल सके हैं। जिस कारण अर्थिंग पाइप नहीं लग सकी है। जिससे नमी के दौरान खतरा हो सकता है। इस कार्य में उसके अलग से 10,000 की राशि खर्च हो गई।
–
:: बिजली के कनेक्शन करने में देरी नहीं की जा रही है। नए कनेक्शनों के लिए अभी स्टोर में नट बोल्ट जैसे छोटे सामान नहीं है। लेकिन फिर भी लोगों को कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। जैसे ही स्टोर में सामान आएगा, बाकी का काम पुरा कर लिया जाएगा। बिजली निगम पूरी तरह से उपभोक्ताओं की सहायता के तैयार है।