in

Fatehabad News: बिजली निगम की एसए तो कोई है शिक्षिका, पिंक बूथ पर करवाएंगे मतदान, लाइन में लगने की नहीं होगी जरूरत Haryana Circle News

Fatehabad News: बिजली निगम की एसए तो कोई है शिक्षिका, पिंक बूथ पर करवाएंगे मतदान, लाइन में लगने की नहीं होगी जरूरत  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। बिजली निगम कार्यालय में शिफ्ट अटेंडेंस तो स्कूलों में शिक्षिका की ड्यूटी करने वाली महिलाएं शनिवार को विधानसभा चुनाव में मतदान करवाने को लेकर सबसे अहम भूमिका निभाने जा रही है। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग की तरफ से बीघड़ रोड पर पॉयनियर स्कूल में पिंक बूथ बनाया गया है।

Trending Videos

इस नंबर बूथ 7 की खासियत ये है कि मतदान करवाने के लिए यहां पर सभी महिला कर्मचारी है। शुक्रवार को ये महिला कर्मचारी महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा से चुनाव सामग्री लेकर बूथ के लिए रवाना हुई तो इनके चेहरे पर उत्साह दिखा। महिला पोलिंग पार्टी ने कहा कि पहली बार मतदान करवाने में ड्यूटी लगी है और खुद पर गर्व महसूस हो रहा है।

पिंक बूथ पर बनावाली निवासी बबीता जो कि बिजली निगम में एसए की पद है, मंजू निवासी भूथन भी एसए के पद पर है। इसके अलावा मनदीप कौर एलआईसी में तैनात है। आदमपुर निवासी सपना और फतेहाबाद निवासी सरोजनी शिक्षिका हैं।

लाइन में नहीं लगने की जरूरत, स्क्रीन पर आएगा टोकन नंबर

पिंक बूथ को नगर परिषद की तरफ से विशेष तौर पर सजाया गया है। यहां पर नगर परिषद की तरफ से सेल्फी स्टैंड लगाया गया है। बच्चों के खेलने के लिए खिलौने रखे गए है। इसके अलावा यहां पर स्क्रीन लगाई गई है। मतदान करने के लिए आने वाले मतदाता को टोकन मिलेगा। लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। स्क्रीन पर टोकन नंबर आएगा और इसके बाद प्रक्रिया के तहत मतदान कर सकेंगे।

दिव्यांग भी संभालेंगे बूथ

प्रशासन की ओर से राजकीय प्राथमिक पाठशाला के बूथ नंबर 39 को पीडब्ल्यूडी संचालन बूथ बनाया गया है। यहां पर दिव्यांग कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी मतदान करवाएंगे। इस बूथ को भी सजाया गया है और मतदान करने के लिए आने वाले मतदाता सेल्फी ले सकेंगे।

नगर परिषद द्वारा पिंक बूथ को पूरी तरह से सजाया गया है। यहां पर महिला कर्मचारी मतदान करवाएंगी। बूथ पर सेल्फी लेने के लिए स्टैंड लगाया गया है, इसके अलावा टोकन को लेकर स्क्रीन लगाई गई है।

– राजेश भांभू, जेई, नगर परिषद।

[ad_2]

Ambala News: बदमाशों ने रंजिशन तोड़े गाड़ियों के शीशे Latest Haryana News

Ambala News: बदमाशों ने रंजिशन तोड़े गाड़ियों के शीशे Latest Haryana News

Fatehabad News: चुनाव के लिए पुलिस की गश्त ने रोक दी एसबीआई शाखा में चोरी  Haryana Circle News

Fatehabad News: चुनाव के लिए पुलिस की गश्त ने रोक दी एसबीआई शाखा में चोरी Haryana Circle News