in

Fatehabad News: बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत, लोगों ने सिरसा-चंडीगढ़ रोड किया जाम HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत, लोगों ने सिरसा-चंडीगढ़ रोड किया जाम HaryanaCircle.com Fatehabad News

[ad_1]

भूना। फतेहाबाद रोड पर शनिवार दोपहर बाद दूध डेयरी के पास एच पोल की स्पार्किंग ठीक करने गए 31 वर्षीय अनुबंधित बिजली कर्मचारी बिट्टू कंबोज को करंट लग गया। जिससे वह सड़क जा गिरा और सिर फट गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। करंट लगने से नीचे गिरे बिट्टू को दोनों सहयोगियों ने उसे तुरंत सीएचसी में पहुंचाया। मगर चिकित्सकों ने जांच के बाद बिट्टू को मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos

वहीं जब बिजलीकर्मी की मौत के बारे में परिजनों और स्थानीय लोगों को लगा तो वे मौके पर पहुंचे और सीएचसी केंद्र में धरना लगा दिया। उसके बाद शाम 5 बजे के करीब लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहीद उधम सिंह चौक पर पहुंच गए और सिरसा-चंडीगढ़ स्टेट हाईवे-2 जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटे वाहनों को अनाजमंडी के रास्ते से निकाले। जबकि बड़े वाहन वहीं हाईवे पर ही खड़े रहे।

वहीं धरना व रोड जाम की सूचना मिलने के बाद बिजली निगम के एसडीओ अमित कुमार व थानाध्यक्ष शादीराम प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे। उन्होंने लोगों को धरना समाप्त कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए समझाने का प्रयास किया। धरने पर बैठे लोगों ने एसडीओ की एक नहीं सुनी और मौके पर निगम के उच्च अधिकारियों को आकर लिखित में मुआवजा व सरकारी नौकरी तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में अड़े रहे। मांगें पूरी होने के बाद लोगों ने रात करीब 8 बजे लोगों ने जाम खोल दिया। करीब 3 घंटे बाद खुले जाम के बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया। शव का रविवार को पोस्टमार्टम होगा।

धरने में कष्ट निवारण समिति के सदस्य नंदलाल कंबोज, चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज पसरीजा, इनेलो जिलाध्यक्ष बलविंदर कैरो, श्यामसुंदर कंबोज, सुरेश आरेवाला, भजनलाल कंबोज, हरीश कंबोज, जम्मू राम कंबोज, मुंशी राम, राजपाल कंबोज, मदनलाल कंबोज, जितेंद्र कुमार ने रोष जताया। धरने पर बाद में विधायक दुड़ाराम भी भूना पहुंचे।

एसडीओ ने लिखित आश्वासन दिया

बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी अमित कुमार ने प्रदर्शनकारियों को लिखित में आश्वासन दिया कि बिट्टू कंबोज के परिवार को निगम की तरफ से 10 लाख रुपये व 15 लाख रुपये बीमा कंपनी तथा कर्मचारी मजदूर फंड से अन्य आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलेगी। जांच के बाद दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यह शर्त मात्र सफेद कागज पर थी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर किया हुआ था। जिस पर प्रदर्शनकारियों ने एसडीओ से कार्यालय के डिस्पैच नंबर, हस्ताक्षर एवं मोहर लगाकर देने का प्रस्ताव रखा, जिसे मंजूर किया गया। विधायक दुड़ाराम ने भी बिजली निगम के उच्च अधिकारियों से बातचीत की। विधायक ने कहा कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के लिए वह भी मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे।

2 साल की बेटी का बाप था बिट्टू

कंबोज मोहल्ला निवासी 31 वर्षीय बिट्टू कंबोज के पिता प्रेम का देहांत तीन साल पहले हो चुका है। घर में दादी ठरीबाई, मां कृष्णा, भाई रिंकू, पत्नी तथा दो साल की बेटी है। बिट्टू की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। दादी रो-रोकर यही कहती रही कि पहले बेटा गया, अब पोता गया, भगवान मुझे क्यों नहीं ले गया।

बिट्टू की मौत के मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस शव के पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद घटनाक्रम से संबंधित मामले के पहलुओं की जांच करेगी। लोगों से अपील है कि इस कार्य में शांति रखे, पुलिस निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करेगी।

-शादीराम, एसएचओ, भूना थाना

[ad_2]
Fatehabad News: बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत, लोगों ने सिरसा-चंडीगढ़ रोड किया जाम

Fatehabad News: करंट लगने से युवक की मौत, फैक्टरी संचालक पर केस दर्ज HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: करंट लगने से युवक की मौत, फैक्टरी संचालक पर केस दर्ज HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था पस्त, मरीज त्रस्त HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था पस्त, मरीज त्रस्त HaryanaCircle.com Fatehabad News