{“_id”:”67a3c64739f356697a075df8″,”slug”:”electricity-workers-protested-against-the-executive-engineer-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-128898-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: बिजली कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता के खिलाफ किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बिजली निगम कार्यालय में रोष व्यक्त करते बिजली कर्मचारी।
रतिया। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फतेहाबाद के कार्यकारी अभियंता के खिलाफ बिजली कर्मियों ने बुधवार को तीसरेे दिन भी गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया। इस बैठक की अध्यक्षता ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के यूनिट प्रभारी कश्मीर चंद अजीत नगर ने की।
Trending Videos
जबकि संचालन सचिव प्रेम शर्मा ने किया। गेट मीटिंग के दौरान बिजली कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता संदीप मेहता के खिलाफ प्रदर्शन किया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए सिटी सब यूनिट के प्रधान गुरप्रीत सिंह ने कहा कि कार्यकारी अभियंता द्वारा काफी समय से कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूनियन के फैसले अनुसार 6 फरवरी तक कार्यकारी अभियंता के खिलाफ सब डिवीजन स्तर पर गेट मीटिंग की जाएगी और इसके बाद बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। इस अवसर पर मलकीत सिंह, कश्मीर सिंह, धर्मवीर सिंह, समस्त कार्यकारिणी व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।