in

Fatehabad News: बारिश ने दिलाई उमस भरी गर्मी से राहत, जलभराव बना आफत Latest Haryana News

Fatehabad News: बारिश ने दिलाई उमस भरी गर्मी से राहत, जलभराव बना आफत  Latest Haryana News

[ad_1]


सिरसा-हिसार  रोड पर बारिश से हुए जलभराव के दौरान गुजरते वाहन चालक

फतेहाबाद। मौसम परिवर्तनशील होने के पूर्वानुमान के चलते शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। इसके बाद शाम चार बजे से आसमान में काली घटाए छा गई और मूसलाधार बारिश हुई। जिले के कई स्थानों पर पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल थे।

Trending Videos

मगर अच्छी बारिश से लोगों ने राहत महसूस की है। फतेहाबाद शहर में पिछले एक सप्ताह में दो बार तेज बारिश हो चुकी है। शुक्रवार दोपहर बाद जिले में ओवरआल 14 एमएम बारिश हुई। सबसे अधिक फतेहाबाद में 32 एमएम बारिश हुई। हालांकि, भट्टू क्षेत्र सूखा रह गया।

फतेहाबाद शहर में करीब आधे घंटे तक लगातार बारिश से जलभराव हो गया। शहर के लालबत्ती चौक, जवाहर चौक, तुलसी दास चौक, थाना रोड, चार मरला काॅलोनी, हंस मार्केट और बीघड़ रोड, जीटी रोड आदि स्थानों पर चार घंटे से अधिक समय तक जलभराव की स्थिति बनी रही। इससे आमजन और दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के बाद जिले के अधिकतम तापमान में दो और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी हुई। इससे जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

किसान बोले- फसलों को मिलेगा लाभ

जिले के किसान बिहारी लाल, अश्वनी कुमार, रामनारायण, साधुराम, दिनेश कुमार और मुकेश कुमार आदि ने बताया कि खरीफ की फसलों में बारिश की कमी महसूस हो रही थी। इस कारण फसलों में बार-बार सिंचाई की आवश्यकता हो रही थी, मगर अब बारिश के बाद फसलों को कम सिंचाई की आवश्यकता होगी। तापमान में गिरावट होने के कारण फसलों में बढ़वार होगी।

कहां कितनी हुई बारिश

फतेहाबाद – 32 एमएम

जाखल – 28 एमएम

कुलां – 21 एमएम

टोहाना – 13 एमएम

भट्टू कलां – 0 एमएम

रतिया – 5 एमएम

:: जिले में हुई अच्छी बारिश फसलों के लिए लाभदायक होगी। फसलों को इस समय अच्छी बारिश की जरूरत थी। किसानों को अब सिंचाई के लिए अधिक खपत करने की जरूरत नहीं होगी।

डॉ. राजेश सिहाग, उपनिदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग

[ad_2]
Fatehabad News: बारिश ने दिलाई उमस भरी गर्मी से राहत, जलभराव बना आफत

Jind News: हड़ताल कर रहे 76 एनएचएम कर्मियों ने किया रक्तदान  Latest Haryana News

Jind News: हड़ताल कर रहे 76 एनएचएम कर्मियों ने किया रक्तदान Latest Haryana News

Rewari News: हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बाघ के पहुंचने की आशंका  Latest Haryana News

Rewari News: हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बाघ के पहुंचने की आशंका Latest Haryana News