in

Fatehabad News: बारदाने के बदले तौली जा रही अधिक सरसों Haryana Circle News

Fatehabad News: बारदाने के बदले तौली जा रही अधिक सरसों  Haryana Circle News

[ad_1]

#

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद

Updated Thu, 03 Apr 2025 11:38 PM IST


भट्टूमंडी में बारदाने के बदले अधिक सरसों तोलने का मुद्दा उठाते किसान।


loader



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

भट्टू कलां। भट्टूमंडी में सरसों की सरकारी खरीद किसानों के लिए लगातार परेशानी का कारण बनती जा रही है। किसानों को फसल बेचने के लिए खरीद केंद्र पर दिन भर बैठकर इंतजार करना पड़ता है। वीरवार को खरीद केंद्र पर सरसों का तौल शुरू होते ही किसानों ने बारदाने के बदले अधिक वजन तौलने का आरोप लगाया।

किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त ने खरीद केंद्र पर पहुंच कर खरीद प्रक्रिया पर सवाल उठाए। सरसों भराई के लिए आएं बैग का किसानों ने कांटे पर वजन किया। बारदाने के प्रति बैग का वजन 580 ग्राम से लेकर 640 ग्राम तक मिला। जबकि सरकारी तौल में 800 ग्राम वजन काटा जा रहा है। करीब 200 ग्राम प्रति बैग अधिक सरसों तौलने पर किसानों में नाराजगी जताई।

विष्णुदत्त ने कहा कि प्रति क्विंटल करीब 400 ग्राम सरसों अधिक तोलना किसानों के साथ धोखा है। इसके अलावा खाली प्रति बेग के वजन के अनुसार ही तौला जाए। किसान सभा किसानों के हकों के लिए हर संघर्ष को तैयार है। सरकारी सरसों का तौल बंद होने की सूचना मिलने पर मार्केट कमेटी सचिव महावीर सिंह व नायब तहसीलदार सोमेश कुमार ने स्थिति का जायजा लेकर उच्च अधिकारियों को मामले के बारे में अवगत करवाया। हैंडलिंग एजेंट बसंत कुमार ने कहा कि 775 ग्राम प्रति बैग के हिसाब से तौलने का सरकारी आदेश हैं। इस दौरान हैफेड के डीएम राजेश हुड्डा ने भट्टूमंडी में पहुंचकर मामले की जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक निर्देश भी दिए।

[ad_2]

एचएयू की विकसित गेहूं की उन्नत किस्में देशभर में लोकप्रिय : प्रो. कांबोज  Latest Haryana News

एचएयू की विकसित गेहूं की उन्नत किस्में देशभर में लोकप्रिय : प्रो. कांबोज Latest Haryana News

मई में स्पेस स्टेशन जा सकते हैं शुभांशु शुक्ला:  1984 के बाद कोई भारतीय एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष की यात्रा करेगा, 14 दिन तक ISS में रहेंगे Health Updates

मई में स्पेस स्टेशन जा सकते हैं शुभांशु शुक्ला: 1984 के बाद कोई भारतीय एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष की यात्रा करेगा, 14 दिन तक ISS में रहेंगे Health Updates