{“_id”:”67a64ca17044e13330008ee2″,”slug”:”devotees-gathered-in-baba-ramdevs-fair-wrestling-became-the-center-of-attraction-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-129007-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: बाबा रामदेव के मेले में उमड़े श्रद्धालु, कुश्ती बनी आकर्षण का केंद्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
गांव भोडिया खेड़ा मेले में उमड़ी श्रद्धालूओं की भीड़। संवाद
फतेहाबाद। जिले के गांव भोडिया खेड़ा में बाबा रामदेव के मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बाबा रामदेव के मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया। मेले को लेकर क्षेत्र के लोगों की मान्यता है कि बाबा रामदेव के मेले पर माथा टेकने से भक्तों के सारे दुख दर्द खत्म हो जाते हैं।
Trending Videos
माघ माह के दशमी के दिन जिले के कई स्थानों पर इस मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें जिले के गांव हरीपुरा, बनमंदोरी, भोडिया खेड़ा, रामसरा, धांगड़ और बडोपल आदि गांव में मेलों का आयोजन किया गया। गांव भोडिया खेड़ा के प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में पिछले करीब 70 सालों से अधिक समय से हर वर्ष माघ की दशमी के दिन मेले का आयोजन किया जाता है।
मेले के आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित भंडारे में करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। बच्चों ने मेले में पहुंचकर झूलों का आनंद लिया। मेले में गन्ना जूस, मिठाई, खिलौने, मटके, प्रसाद विभिन्न सामानों के दुकानदार अशोक, दीपक, सोनू, अंग्रेज और विक्रम आदि ने बताया कि इस बार अन्य वर्षाें की अपेक्षा ज्यादा भीड़ देखने को मिली है। जिससे उनका अच्छा व्यापार हुआ है।
——————–
मेले में कुश्ती का आयोजन आकर्षण का केंद्र बना
भोडिया खेड़ा में बाबा रामदेव के मेले के पास लगते गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में महिला एवं पुरुष कुश्ती अखाड़े का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने दम खम दिखाया। जिसमें पहलवानों का दांव-पेच देखने दूर-दूर से भारी संख्या में लोग पहुंचे। युवा कमेटी के अध्यक्ष अनिल ने बताया कि पहली बार इस मेले में कुश्ती का आयोजन किया गया। जबकि कई बार सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने ने बताया कि कुश्ती के आयोजन में स्थानीय पहलवान सहित रोहतक, हिसार, भिवानी, झज्जर सिरसा और पंजाब आदि जगहों के पहलवानों का अखाड़ा पर जज्बा दिखा। कुश्ती के दौरान भार के अनुसार सम्मानित राशि निर्धारित की गई। जिसमें पुरुषों में 85 किलो भार और महिला में 50 किलो भार के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला आकर्षण का केंद्र बना। इस दौरान पहलवान अनिल, अंकुश, सुनील, ममतेश, मोनिका और तानवी सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।