[ad_1]
कुलां। बीती रात गांव धारसूल के बस स्टैंड के समीप बेसहारा पशु की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक रघुवीर सिंह (45) निवासी गांव धारसूल कलां शनिवार रात को करीब 9 बजे बाइक पर सवार होकर खेत से अपने घर लौट रहा था।
इस दौरान रास्ते में कुलां-जाखल मार्ग पर धारसूल बस स्टैंड के निकट पहुंचने पर अचानक से बाइक के आगे बेसहारा पशु आ गया। जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने पर रघुवीर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। गंभीर हालत में उसे टोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि मृतक के बेटे मंदीप के बयानों पर इत्तफाकिया की कार्रवाई की गई है।
[ad_2]


