{“_id”:”678d421f234c5d86340ce981″,”slug”:”woman-seriously-injured-after-being-hit-by-a-roadways-bus-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128068-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: बस की चपेट में आने से महिला हुई घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भूना में बस स्टैंड भूना में घटना के बाद मौके पर खड़ी हरियाणा रोडवेज करनाल डिपो की बससंवाद
भूना (फतेहाबाद)। बूथ पर पीछे की ओर चल रही हरियाणा रोडवेज के करनाल डिपो की बस की चपेट में आकर एक महिला को गंभीर रूप से घायल हो गई। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हादसे में उनकी दो मासूम बच्चियां बाल-बाल बच गईं।
Trending Videos
चमारखेड़ा निवासी सुमन देवी रविवार को दो बेटियाें रितिका और रिया के साथ अपने मायके से ससुराल खाराखेड़ी गांव जा रही थीं। इसके लिए वह भूना बस स्टैंड पर वाहन का इंतजार कर रहीं थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार से आई करनाल डिपो की रोडवेज बस के चालक ने बस को पीछे की ओर चलाकर बूथ पर लगाने की कोशिश की। इसी दौरान 25 वर्षीय सुमन देवी बस की चपेट में आकर घिसटते हुए दूर तक चली गई।
बस स्टैंड पर यात्रियों ने शोर मचाया लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी। इस कारण सुमन गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गई। इसे देख उनकी दोनों बेटियां चिल्लाने लगीं। घायल सुमन ने बस चालक के नशे में होने की आशंका जताई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस थाने में सीएचसी से घटना की सूचना आई थी। उन्होंने एसआई शकुंतला देवी को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।