in

Fatehabad News: बसों की संख्या कम होने के चलते विद्यार्थियों का प्रदर्शन, किया रोड जाम Haryana Circle News

[ad_1]

Due to less number of buses, students demonstrated and blocked the road.

बसों की समस्या को लेकर नारेबाजी करते हुए छात्र-छात्राएं।

टोहाना। सनियाना मार्ग पर बसों की संख्या कम होने से नाराज विद्यार्थियों ने वीरवार को हिसार बाईपास रोड पर जाम लगा दिया। विद्यार्थियों ने प्रशासन व रोडवेज अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष जताया। इसके बाद बस अड्डा प्रभारी विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुना और जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। करीब आधे घंटे बाद विद्यार्थियों ने जाम खोला।

Trending Videos

प्रदर्शनकारी नवदीप, नरेंद्र कुमार, विकास कुमार, छात्रा सोनिया व ममता आदि ने बताया कि टोहाना से सनियाना रोड पर बसों की संख्या कम होने के चलते उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोजाना हादसे होने का भी डर बना रहता है क्योंकि छात्राओं को भी बस में लटक कर सफर करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर गांव डांगरा, पिरथला, रत्ताखेड़ा, पारता, सनियाना के सरपंचों ने लिखित रूप में अड्डा प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा था। उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे रोषित होकर उन्हें जाम लगाने को मजबूरन होना पड़ा।

बस का टायर फटने के चलते पीछे आने वाली बस लेट हो गई थी, जिसके चलते जाम लगाया गया था। इस रूट पर स्पेशल बस चलाई जा चुकी है, विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं आनी दी जाएगी।

-विनोद कुमार, बस अड्डा प्रभारी, टोहाना

[ad_2]

Fatehabad News: देवेंद्र ने भाजपा नेतृत्व का जताया आभार, संगठन के कार्यकर्ताओं ने बनाई कार्यक्रम से दूरी Haryana Circle News

Fatehabad News: लक्ष्मण की बगावत से भाजपा को ओड समाज के वोट बैंक के नुकसान की आशंका Haryana Circle News