{“_id”:”679246002fd67530b300dae4″,”slug”:”roof-of-house-collapsed-in-baliala-mother-and-daughter-safe-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-128269-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: बलियाला में घर की छत गिरी मां-बेटी बची, मुआवजा मांगा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
विधवा महिला के घर की गिरी छत का दृश्य । स्रोत : स्वयं – फोटो : सांस्कृतिक पांडाल में रासलीला का मंचन करते कलाकार।
#
रतिया। गांव बलियाला में एक विधवा महिला के कमरे की छत गिर गई। गनीमत यह रही कि इसमें मां-बेटी बाल-बाल बच गईं, लेकिन छत के मलबे से काफी सारा घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
Trending Videos
पीड़ित गुरमीत कौर ने बताया कि वह अपनी बेटी पूजा कौर के साथ घर के अंदर कामकाज कर रही थी। इस दौरान उन्हें मकान की छत गिरने का आभास हुआ तो वे दोनों भाग कर बाहर निकल आईं। दोनों के बाहर निकलते ही छत नीचे आ गिरी। महिला की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। मदद की आस लेकर महिला ग्रामीणों के साथ एसडीएम से मिली और प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
वहीं एसडीएम जगदीश चंद्र का कहना है कि मकान की छत गिरने संबंधी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को भेजकर सर्वे करवाया जाएगा। इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रदेश सरकार के पास भेजी जाएगी। नियमानुसार महिला को मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।