{“_id”:”676c83d78f84b77492034255″,”slug”:”dispute-among-transgenders-over-asking-for-congratulations-reached-the-police-station-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-126931-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: बधाई मांगने के मामले में किन्नरों में विवाद, पुलिस चौकी में पहुंचे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुलां पुलिस चौकी में धरने पर बैठे किन्नर।
कुलां। क्षेत्र में बधाई मांगने के मामले में किन्नरों के दो गुट आमने सामने हो गए हैं। इसे लेकर गद्दीनशीन महंत पक्ष के किन्नरों ने कुलां पुलिस चौकी में पहुंच कर हंगामा किया। पुलिस की ओर से इस मामले में उचित कार्रवाई के आश्वासन पर गद्दीनशीन महंत पक्ष के लोग शांत हुए।
Trending Videos
इसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी परिसर में शांतिमय ढंग से प्रदर्शन भी किया। गौरतलब है कि कुलां क्षेत्र में बधाई मांगने के लिए किन्नरों के दो गुटों में पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। इससे पहले किन्नरों की ओर से आपसी बातचीत से मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया गया है, लेकिन कोई हल नहीं निकला है।
इसे लेकर बुधवार को गद्दीनशीन संतोष महंत पक्ष के किन्नर एकत्र होकर कुलां पुलिस चौकी में पहुंचे और हंगामा किया। किन्नर पुलिस चौकी के परिसर में बैठ गए और प्रदर्शन किया।
इस दौरान संतोष महंत ने बताया कि वह लंबे समय से कुलां व जाखल क्षेत्र में गद्दीनशीन हैं। उक्त क्षेत्र में बधाई मांगना उनका अधिकार है। उनका आरोप है कि बाहरी क्षेत्र के कुछ नकली किन्नर उनके क्षेत्र में आकर बधाई मांग रहे हैं। जब उन्हें ऐसा करने से रोका जाता है तो वह गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं। इसे लेकर उनकी ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। महंत संतोष ने बताया कि पुलिस की ओर से उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि उनके साथ पूरा गांव व ग्राम पंचायत का भी सहयोग है। ऐसे में वह किसी भी सूरत में नकली किन्नरों को अपने क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे। कुलां चौकी प्रभारी ने बताया कि संतोष महंत पक्ष के किन्नर चौकी में आए थे। उक्त पक्ष की ओर से इस मामले में और किन्नरों को भी बुलाया गया है। किन्नरों की मीटिंग के लिए 7 जनवरी का दिन रखा गया है। उस मीटिंग में जो भी बात सामने आएगी, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।