[ad_1]
फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस ने बड़ोपल फायरिंग और कैदी को छुड़वाने के प्रयास के मामले में एक और आरोपी मुकेश उर्फ मिकू निवासी दिनोद, जिला भिवानी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में आठ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
सीआईए फतेहाबाद के प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि यह मामला 20 दिसंबर 2024 का है। फतेहाबाद कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस कैदी रवि निवासी जागसी, जिला सोनीपत को नीमका जेल वापस ले जा रही थी।
एनएच-9 बड़ोपल नहर पुल के पास, कैदी ने लघुशंका के बहाने वाहन रोका। उसी समय 6-7 हथियारबंद युवकों ने काले रंग की स्कॉर्पियो से आकर पुलिस पर फायरिंग की और कैदी को छुड़वाने का प्रयास किया। इस दाैरान फायरिंग में सिपाही सुरजीत सिंह घायल हुए, जबकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कैदी रवि और एक अन्य युवक घायल हुए। रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस प्रकरण में पुलिस पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालना और कैदी को छुड़वाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। संवाद
[ad_2]


