{“_id”:”67ba0b40572a5eddc80267d5″,”slug”:”a-pistol-was-stolen-from-a-soldiers-house-and-sold-the-one-who-bought-it-opened-fire-in-a-land-dispute-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-129759-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: फौजी के घर से पिस्तौल चुराकर बेची, खरीदार ने जमीन विवाद में चलाई गोली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भूना में आरोपी चोर को नहला गांव में चोरी की वारदात पर निशानदेही के लेकर जाते हुए पुलिस जांच अधि
भूना। गांव नहला में 15 जनवरी को घर में हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा दिया है। पुलिस ने गांव के मोमिन उर्फ मोमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी किए गए दो हजार रुपये बरामद हुए हैं।
Trending Videos
इसके अलावा उसने चुराई गई .32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल पंघाल गांव के बलवान सिंह को बेच दी थी। बलवान सिंह ने इसी पिस्तौल से गांव में गोली चलाई थी। जमीन विवाद के चलते हुई इस फायरिंग के मामले में बलवान सिंह पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि नहला गांव की सुदेश देवी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। सुदेश देवी के पति फौज में नौकरी करते हैं।
वह 15 जनवरी को अपने मायके गांव राजली गई थी। घर पर ताला लगा था। एक सप्ताह बाद लौटी तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। घर का सामान बिखरा था। अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। सोने-चांदी के जेवर, 20 हजार रुपये नकद, .32 बोर का पिस्तौल और 10 कारतूस गायब थे।
-साइबर सेल की मदद से पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से नहला गांव के मोमिन उर्फ मोमी को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है, ताकि चोरी हुए जेवर बरामद किए जा सकें। जांच अधिकारी रामपाल खिलेरी और अनिल कुंडू मामले की जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में एक आरोपी को काबू कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।