in

Fatehabad News: फैक्टरी में डीजल टैंक में धमाके के साथ विस्फोट, एक श्रमिक की मौत, चार झुलसे Haryana Circle News

Fatehabad News: फैक्टरी में डीजल टैंक में धमाके के साथ विस्फोट, एक श्रमिक की मौत, चार झुलसे  Haryana Circle News

[ad_1]


कुलां में भूना रोड़ पर स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में लगी आग को बुझाते हुए दमकलकर्मी

कुलां (फतेहाबाद)। कुलां में भूना रोड पर स्थित प्लाईवुड फैक्टरी में सोमवार दोपहर 2.30 बजे धमाके के साथ डीजल टैंक में विस्फोट हो गया।फैक्टरी में डीजल टैंक फटने के बाद भीषण आग लग गई। इससे फैक्टरी में कार्य करते पांच श्रमिक झुलस गए, जिनमें से एक की मौके पर मौत हो गई। चार श्रमिकों को टोहाना अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे टोहना से हिसार रेफर किया गया है। इस अग्निकांड में एक मोटरसाइकिल भी जल गई। घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के तीन वाहनों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Trending Videos

सोमवार को कुलां से करीब एक किलोमीटर दूर भूना रोड पर स्थित प्लाईवुड फैक्टरी में दोपहर डीजल टैंक में विस्फोट हो गया। टैंक फटने से फैक्टरी परिसर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्टरी में कच्चा माल भी आग की चपेट में आ गया। अफरातफरी का आलम हो गया। इस घटना से फैक्टरी में कार्य करते गांव कानीखेड़ी निवासी श्रमिक रघुवीर सिंह (45) झुलस गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गांव कुलां निवासी श्रमिक बलजीत सिंह का पहले टोहाना अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। उसकी हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने उसे हिसार रेफर कर दिया। तीन अन्य श्रमिक मामूली रूप से झुलसे हुए हैं।

इस घटना की सूचना मिलते ही धारसूल से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि बेकाबू आग की लपटें बढ़ती गई। इसके बाद धारसूल और भूना केंद्र से दो अग्निशमन वाहनों को बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शाम करीब 4 बजे आग पर काबू पाया।

प्लाईवुड फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिलने पर घटनास्थल का जायजा लिया। घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रहीं है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसकी रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को भेज दी जाएगी। इसके अलावा मृतक के स्वजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उमेद सिंह, डीएसपी टोहाना

[ad_2]

Bhiwani News: मानसिक रूप के परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान Latest Haryana News

Bhiwani News: मानसिक रूप के परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान Latest Haryana News

Sirsa News: पटवारियों ने अतिरिक्त चार्ज छोड़ने का लिया फैसला, 400 गांव के काम होंगे प्रभावित Latest Haryana News

Sirsa News: पटवारियों ने अतिरिक्त चार्ज छोड़ने का लिया फैसला, 400 गांव के काम होंगे प्रभावित Latest Haryana News