{“_id”:”677d6bb803b084e5ad0356de”,”slug”:”anjali-of-phulan-village-rode-the-bicycle-the-fastest-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-127505-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: फुलां गांव की अंजली ने सबसे तेज दौड़ाई साइकिल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में भाग लेती महिला
रतिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल मेन बाजार के खेल ग्राउंड में ग्रामीण महिलाओं व लड़कियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। इसका शुभारंभ सुपरवाइजर हरदीप कौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर मिशु चिलाना ने किया। इस दौरान लड़कियों की पांच किलोमीटर साइकिल रेस में अंजली फुलां ने प्रथम, मनदीप हांसपुर ने द्वितीय, रिंपी कौर भुदड़वास ने तृतीय स्थान पाया।
Trending Videos
30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं की 100 मीटर रेस में अनीता रतिया ने प्रथम, ममता हसंगा ने द्वितीय, वीना रतिया ने तृतीय स्थान पाया।डिस्कस थ्रो में संतोष रतिया ने प्रथम, देवेंद्र कौर शेखापुर ने द्वितीय, पूनम रानी रतिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर में सुनीता रानी नंगल ने प्रथम, संतोष रतिया ने द्वितीय व रोमा रतिया ने तीसरा स्थान पाया। 400 मीटर रेस में प्रिंस हंसपुर ने प्रथम, राजेश मनी पालसर ने द्वितीय, मनप्रीत कौर सरदारेवाला ने तीसरा स्थान पाया। 300 मीटर रेस में प्रिंस हंसपुर ने पहला, राजेश मनी पालसर ने दूसरा, संदीप कौर कमाना ने तीसरा स्थान पाया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुपरवाइजर सुशीला बिश्नोई, सुमन, कोमल, सुनीता, उषा, पूजा, श्वेता, हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।