in

Fatehabad News: फतेहाबाद में बाइक सवार पर गिरी पेड़ की बड़ी टहनी, मौके पर मौत Haryana Circle News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद

Updated Wed, 28 Aug 2024 02:32 AM IST

A big branch of a tree fell on a bike rider in Fatehabad, he died on the spot

मृतक ​अनिल कुमार का फाइल फोटो

Trending Videos



फतेहाबाद। मंगलवार दोपहर अचानक मौसम में हुए बदलाव ने एक व्यक्ति की जान ले ली। गांव बरसीन के पास बाइक सवार पर तेज हवा के कारण पेड़ की बड़ी टहनी टूटकर गिर गई। इससे मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई।

Trending Videos

घटना के बाद लोगों ने बाइक सवार पर गिरी टहनी को साइड में किया और पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की पुलिस टीम व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शव को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गांव ढाणी माजरा निवासी खेतीबाड़ी करने वाले 50 वर्षीय अनिल कुमार अपने बाइक पर सवार होकर दोपहर को किसी काम से फतेहाबाद आ रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और घने काले बादलों के साथ तेज हवा चलने लगी। अनिल बाइक पर सवार होकर गांव बरसीन के पास पहुंचे तो अचानक नीम के पेड़ की बड़ी टहनी टूटकर चलती बाइक के ऊपर आ गिरी। इससे बाइक सहित वह सड़क पर गिर गए। अनिल के सिर पर गंभीर चोटें लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में शव गृह में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा बुधवार को परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

ये हादसा प्राकृतिक आपदा के तहत हुआ है। वन विभाग के पास मृतक को मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है। विभाग की टीम द्वारा रोड पर लगे पेड़ों की जांच की जाएगी। अगर कोई पेड़ या पेड़ की टहनी लटक रही है, तो उसको हटाया जाएगा ताकि और हादसा न हो। – राजेश कुमार, जिला वन अधिकारी, फतेहाबाद

[ad_2]

Rewari News: जाहरवीर की छड़ी लेकर पहुंचे भक्तों को किया पुरस्कृत Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर धरना 265 वें दिन भी जारी haryanacircle.com