in

Fatehabad News: फतेहाबाद बार एसोसिएशन के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे Haryana Circle News

Fatehabad News: फतेहाबाद बार एसोसिएशन के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद में जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर जानकारी देते हुए अ​धिकारी व सदस्यसंवाद

फतेहाबाद। जिला बार एसोसिएशन के 28 फरवरी को प्रधान व सचिव पद के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा। दोपहर 1 बजे से डेढ़ बजे तक लंच ब्रेक रहेगा। प्रधान व सचिव पद के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।

Trending Videos

चुनाव अधिकारी राजेश गर्ग, चुनाव कमेटी के सदस्य आरएस चतरथ, कमलेश वशिष्ठ, प्रेम परमजीत कौर, राजेश गांधी व अनुज आनंद ने बताया कि प्रधान पद के लिए पीला बैलेट पेपर होगा। जबकि सचिव पद के लिए सफेद बैलेट पेपर होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इस चुनाव में 636 वकील अपने मत का प्रयोग करेंगे। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए पुलिस कप्तान को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के बारे में लिखा गया है। मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती करके चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। मतदान के दौरान कोई भी मतदाता मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस का प्रयोग नहीं करेगा।

यदि कोई मतदाता इनका प्रयोग करता है या मतपत्र की फोटो खींचता पाया गया तो उसका मत रद्द कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधान पद के लिए एडवोकेट दिनेश गेरा, एडवोकेट सुभाष जांगू व एडवोकेट शशिबाला चुनावी मैदान में है जबकि सचिव पद के लिए एडवोकेट पुनीत भुटानी व सुग्रीव गोदारा के बीच मुकाबला है।

[ad_2]

बटन के आकार का ये Spy Camera कर देगा ब्लैकमेलर्स की छुट्टी! जानें कैसे करता है काम Today Tech News

बटन के आकार का ये Spy Camera कर देगा ब्लैकमेलर्स की छुट्टी! जानें कैसे करता है काम Today Tech News

Fatehabad News: 57 किलो 578 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित दो युवक गिरफ्तार  Haryana Circle News

Fatehabad News: 57 किलो 578 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित दो युवक गिरफ्तार Haryana Circle News