{“_id”:”6783fd5e6fc10c6a030114b7″,”slug”:”if-sikhs-of-the-state-want-a-separate-committee-then-shiromani-akali-dal-should-elect-independent-candidates-daduwal-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-127714-2025-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: फतेहाबाद पहुंचे दादूवाल ने की वोटों के लिए अपील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर रतिया उम्मीदवार स्वर्ण सिंह के प्रचार पर
फतेहाबाद/रतिया। प्रदेश में पहली बार हो रहे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल आजाद के अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल ने अपने उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार के लिए रविवार को रतिया क्षेत्र के गांव नंगल, कमाना सहित अन्य गांव का दौरा किया। उन्होंने अपने उम्मीदवारों के लिए वोटों की अपील की।
Trending Videos
इसके अलावा वे फतेहाबाद में भी अपने प्रत्याशी महेंद्र सिंह वधवा के पक्ष में भी मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने गांव कमाना में अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश का सिख अगर अलग कमेटी चाहता है तो शिरोमणि अकाली दल आजाद के उम्मीदवार का सहयोग करें। क्योंकि उन्होंने प्रदेश की अलग कमेटी बनाने को लेकर प्रदेश के ही सिख समाज के साथ मिलकर काफी लंबा संघर्ष किया है। प्रदेश के सिखों की बदौलत प्रदेश सरकार के सहयोग से प्रदेश में अलग कमेटी बनाई गई।
दादूवाल ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व प्रदेश में अलग कमेटी के चुनाव करवाने का वादा किया गया था। उसे जिस तरह से प्रदेश सरकार ने पूरा किया है उसके लिए वह हरियाणा के सिखों की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल आजाद के रतिया से उम्मीदवार स्वर्ण सिंह, रतनगढ़ से सुखपाल सिंह, फतेहाबाद के महेंद्र सिंह वधवा सहित प्रदेश में उनकी कमेटी के सभी उम्मीदवारों को अलग कमेटी बनाने का रास्ता साफ करें।