in

Fatehabad News: फतेहाबाद जिले में में अगले दो दिनों तक जारी रहेगी बादलवाही Haryana Circle News

Fatehabad News: फतेहाबाद जिले में में अगले दो दिनों तक जारी रहेगी बादलवाही  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद में स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार करते हुए विद्यार्थीसंवाद

फतेहाबाद। जिले में वीरवार को 15 दिन के शीतकालीन अवकाश के बाद सभी सरकारी और निजी विद्यालय में कक्षाएं शुरू हो गई। पहले दिन स्कूलों में मात्र 50 प्रतिशत तक बच्चे ही पहुंच पाए। 15 दिनों के बाद स्कूल खुलने से विद्यार्थी जोश और उत्साह में नजर आए।

Trending Videos

वहीं छोटे बच्चे स्कूल जाते समय मायूस नजर आए। शिक्षकों ने स्कूल में पहुंचे विद्यार्थियों का गृह कार्य जांचा और 15 दिन में किया गया अभ्यास भी दोहराया गया। शिक्षकों ने पहले दिन छात्र-छात्राओं से अवकाश के दौरान किए गए कार्य के बारे में पूछा। वहीं अवकाश से लौटे विद्यार्थी भी अपने दोस्तों से मिलने के बाद काफी खुश नजर आए।

बता दें कि जिले में सभी स्कूलों का समय सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे किया हुआ है। वीरवार को बादलवाही रहने के चलते ठंड का असर जारी रहा है। जिससे 15 दिन के अवकाश के बाद 50 फीसदी विद्यार्थी ही स्कूल पहुंचे।

– ठंड का कहर जारी

वीरवार की सुबह धुंध रही है। सुबह 9 बजे के बाद हवा 6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने के कारण धुंध छट गई। हालांकि बादलवाही के चलते पूरे दिन सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा। इससे जिले के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट व न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जिसके बाद वीरवार को जिले का अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

:: मौसम में आए बदलाव से वीरवार बादलवाही रही है। शुक्रवार क्षेत्र में धुंध छाए रहने की संभावना है। वहीं 18 जनवरी से फिर से पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है। जिससे कहीं-कहीं बारिश के आसार बने रहे हैं। लेकिन इसके बाद 20 जनवरी तक मौसम खुश्क रहेगा। 21 जनवरी से फिर से जिले में अच्छी बारिश की संभावना है।

-डॉ. मदन खिचड़ विभागाध्यक्ष, मौसम विज्ञान विभाग एचएयू, हिसार।

[ad_2]

Jio partners with Polygon Labs to offer Web3 solutions to Jio users Business News & Hub

Jio partners with Polygon Labs to offer Web3 solutions to Jio users Business News & Hub

Fatehabad News: दिव्यांग की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या करने के दोषी भाई को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा  Haryana Circle News

Fatehabad News: दिव्यांग की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या करने के दोषी भाई को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा Haryana Circle News